गृह मंत्रालय की सख्ती पर एक्शन में योगी, कासगंज जाने पर अड़े राज बब्बर

नई दिल्ली। कासगंज में गणतंत्र दिवस के मौके पर दो समुदायों के बीच हुई हिंसा के दौरान चंदन की हत्या पर केंद्रीय गृह मंत्रालय के रिपोर्ट मांगे जाने के बाद एक्शन तेज हो गया है। यूपी सरकार के आदेश पर प्रशासन की तरफ चंदन की मौत की जांच के लिए स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) गठित की गई है जो कासंगज रवाना हो गई है।

कासगंज

मंगलवार को कासगंज में पुलिस ने इलाके में आरोपियों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान एक घर का दरवाजा तोड़कर पुलिस ने यहां से चार आरोपियों को हिरासत में लिया।

वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रमुख राज बब्बर के नेतृत्व में आज कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल हिंसा प्रभावित इलाके में दौरे के लिए जाने वाला था। खबर है कि जिला प्रशासन की मंजूरी ना मिलने के बावजूद भी कासगंज जाने पर कांग्रेस पार्टी अड़ी हुई है।

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद से सामने आया लाइव पिटाई का वीडियो, क़ानून पर खड़े हुए सवाल

आपको बता दें कि कासगंज में अभी भी हालात सामान्य नहीं है। अभी भी कई इलाकों में धारा 144 लगी हुई है। इस मामले में राज्य सरकार द्वारा गठित 4 सदस्यों की स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम (SIT) इस हिंसा की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें-कासगंज हिंसा : केंद्र सरकार ने सीएम योगी से मांगी रिपोर्ट

आपको बता दें कि यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने कासगंज हिंसा पर 29 जनवरी को किए अपने ट्वीट में लिखा था, ‘पूरा प्रदेश भावनात्मक रूप से चन्दन के परिवार के साथ है। मां-पिता पर क्या बीत रही होगी, इसकी कल्पना मुश्किल है, अब तो कासगंज में पुलिस की कई कंपनियां हैं। अधिकारी-मंत्री बैठकें कर रहे हैं। लेकिन अगर यूपी में प्रशासन मुस्तैद होता तो चन्दन आज हम सब के बीच मौजूद होते’।

LIVE TV