गाजियाबाद से सामने आया लाइव पिटाई का वीडियो, क़ानून पर खड़े हुए सवाल

गाजियाबादजावेद चौधरी

 

गाजियाबाद। गाजियाबाद से एक वीडियो सामने आया है। जिसमें कुछ लोगों ने मिलकर एक चोर को बुरी तरह से पीट दिया। यह सारा मामला वहां खड़े एक व्यक्ति ने मोबाइल में कैद कर लिया।

यह भी पढ़ें : कासगंज हिंसा : केंद्र सरकार ने सीएम योगी से मांगी रिपोर्ट

ये मामला गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र का है। जहां पर एक शख्स को स्कूटी चोरी करते हुए कुछ लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची जाती है।

पुलिस के सामने होता है पिटाई का खेल

पुलिस मूकदर्शक बनकर देखती रह जाती है। और लोग उस शख्स को बुरी तरह से पीटने लगते हैं। वहीं पीटने वाले लोगों का आरोप है कि वह वहां पर बाइक चुरा रहा था और उसे रंगे हाथ पकड़ लिया गया।

अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद हाईटेक पुलिस के सामने ही किसी को बुरी तरह से पीट दिया जाता है और पुलिस मूकदर्शक बनी रह जाती है। फिलहाल पुलिस ने पिटते हुए शख्स को अपने कब्जे में लेकर मामले की कार्रवाई में जुट गई है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ एक बार फिर पुलिस पर भी सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर क्या अगर कोई कानून तोड़ता है तो उसकी सजा उसे कानून देगा या फिर आम लोग।

यह भी पढ़ें : भारत ने पैदा की रेकॉर्ड तोड़ सोलर एनर्जी, 4 साल पहले ही पूरा हुआ लक्ष्य

गाजियाबाद में इस तरह की घटनाएं अब आम होती जा रही हैं। और अगर बात करें गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र की तो वहां पर लगातार बाइक चोरी की समस्या बनी हुई है।

LIVE TV