स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हम सभी देशवासी एक बेहतर भारत के निर्माण का प्रण लें: CM योगी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं स्वाधीनता के लिए योगदान देने वाले अमर सेनानियों व शहीद जवानों के प्रति सम्मान का भाव प्रकट हुए 72वें स्वतंत्रता दिवस पर उत्तर प्रदेश की 22 करोड़ की जनता का आह्वान करता हूं। मैं इस अवसर पर प्रदेश की सुरक्षा के लिए शहीद होने वाले पुलिस व पीएसी के बहादुर जवानों को नमन करता हूं। इस सुअवसर पर मैं देश की जनता को हार्दिक बधाई देना चाहता हूँ।

cmyogi

बहादुर जवानों के परिवारों के सहयोग व सम्मान के लिए प्रदेश सरकार खड़ी रहेगी। मुख्यमंत्री योगी ने 72वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधान भवन मुख्य द्वार पर ध्वजारोहण कर उत्तर प्रदेश के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

राज्यपाल ने देश के शहीदों को नमन करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस जैसे पर्व सिंहावलोकन के दिन होते हैं। देश ने इस अवधि में अभूतपूर्व प्रगति की है, फिर भी अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। इस अवसर पर हम सबको विचार करना चाहिए कि हम देश को और कितना आगे ले जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस के मौके चाक चौबंद रही सुरक्षा, चलाया सघन चेकिंग अभियान

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वालों को आयुष्मान भारत योजना से लाभान्वित करने का अवसर हमें मिला है। प्रथम चरण में यूपी के 6 करोड़ लोगों को इससे जोड़ा जाएगा। सबसे अधिक आबादी वाले उत्तर प्रदेश का संकल्प पूरे देश के लिए प्रेरक हो सकता है। मैं आह्वान करता हूं कि हम अपने सामर्थ्य को पहचानें।

हर नागरिक को छत मुहैया कराने का संकल्प लिया गया है। प्रदेश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से लाभान्वित करने का प्रयास किया जा रहा है।
LIVE TV