स्वतंत्रता दिवस के मौके चाक चौबंद रही सुरक्षा, चलाया सघन चेकिंग अभियान
रिपोर्ट शादाब खान
शाहजहांपुर| स्वतंत्रता दिवस को लेकर शाहजहांपुर में आरपीएफ ,पुलिस,और जीआरपी ने सुरक्षा के मददेनजर अभी रेलवे स्टेशन पर दिल्ली और लखनऊ की और से आने जाने वाली सभी ट्रेनों में संघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । भारी पुलिस बल के साथ और मेटल डिटेक्टर की टीम ने भी यात्रियों की तलाशी ली। साथ सुरक्षा बल अपनी सुरक्षा व्यवस्था को चाक चैबंद करने में जुट गये हैं।
इसी के चलते आज शाहजहांपुर में पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल ने सयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन पर गहन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान में ही सुरक्षा बलों ने रेलवे स्टेशन सहित तमाम ट्रेनों में गहन चेकिंग की। सुरक्षा बलों ने स्टेशन और ट्रेनों में संदिग्ध लोगों की तलाशी भी ली। इस दौरान रेलवे पुलिस लाउडस्पीकर से ऐलान भी करती रही कि स्टेशन अथवा ट्रेन में किसी भी लावारिस चीज को हाथ न लगाये और किसी भी लावारिस चीज के मिलने पर तुरन्त इसकी सूचना रेलवे सुरक्षा बल को दें।
यह भी पढ़ें: दलितों और ठाकुरों के बीच चल रहे संघर्ष को हवा दे रही ‘भीम आर्मी’
चूंकि आंतकवादी गतिविधियों को देखते हुए हर साल रेलवे इस तरह के विशेष अभियान चलाकर अपनी सुरक्षा को मजबूत बनाने का काम करती है। फिल्हाल शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन परिसर और ट्रेन में किसी तरह का कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। रेलवे पुलिस का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा को देखते हुए उनकी सभी तैयारियों पूरी हो चुकी हैं।