सैन्यो ने लांच किए लेटेस्ट फीचर्स से लैस दो धाकड़ 4के स्मार्ट टीवी

सैन्योनई दिल्ली। जापानी ब्रांड सैन्यो ने सोमवार को अपनी टीवी श्रृंखला का विस्तार करते हुए पहले 4के टीवी मॉडल उतारे हैं। नई एक्सटी-49एस8200यू एवं एक्सटी-50एस8200यू श्रृंखला का मूल्य64,990 रुपये एवं 76,990 रुपये है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि नए सैन्यो 4के टीवी एक्सटी-49एस8200यू एवं एक्सटी-50एस8200यू आपको अपने घर पर टीवी देखने का बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किए गए हैं। नई सैन्यो 4के टीवी श्रृंखला अमेजन और फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इन पर 6 से 8 दिसंबर के दौरान सैन्यो की 67 वीं वर्षगांठ की खुशी के अवसर पर शुरुआती ऑफर के तहत 25 फीसदी की छूट दी जाएगी।

एसर ने लांच किया विंडोज मिक्स रियलिटी हेडसेट, फीचर्स ऐसे की उड़ा देंगे होश

बयान में कहा गया कि नई टीवी श्रृंखला 49 एवं 55 इंच में उपलब्ध है तथा काफी चौड़ा व्यूइंग अनुभव प्रदान करती है। यह एचडीआर एवं एमईएमसी टेक्नॉलॉजी के साथ 3840 गुणा 2160 के रिजॉल्यूशन से सुसज्जित है। ये नए मॉडल काफी व्यापक और शानदार व स्पष्ट तस्वीर प्रदान करते हैं। इसके अलावा इस टेलीविजन में डॉल्बी टेक्नॉलॉजी का उपयोग किया गया है। नए मॉडल में 10 वॉट के 2 शक्तिशाली बॉक्स स्पीकर हैं, जो काफी स्पष्ट और साफ आवाज प्रदान करते हैं।

सैन्यो का स्मार्ट टीवी प्रीमियम सिनेमेटिक अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, हंगामा और युप्प टीवी जैसे सपोटिर्ंग एप्स भी चलते हैं। इसमें कनेक्टिविटी के लिए तीन एचडीएमआई और दो यूएसबी पोर्ट्स है।

फेसबुक ने शामिल किए ये धाकड़ फीचर्स, चैटिंग हुई और भी शानदार

सैन्यो के व्यापार प्रमुख सार्थक सेठ ने बताया, “हम अपनी 67 सालों की जापानी विरासत के साथ भारत के घरों में लेटेस्ट टेक्नॉलॉजी वाले उत्पाद पेश कर रहे हैं। हमने दो नए 4के मॉडल लांच करके अपनी टीवी श्रृंखला का विस्तार किया है। ये दोनों टीवी अमेजन और फ्लिपकार्ट पर आसान फाइनेंस विकल्पों के साथ उपलब्ध हैं।”

LIVE TV