कांग्रेस की हार से उमर अब्दुल्ला को लगा सदमा, जनता पर कहर बनकर टूटे

श्रीनगर| जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा चुनावों की मतगणना के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बहुमत के करीब पहुंचते देख इन अप्रत्याशित नतीजों पर हैरानी जताई।

उमर अब्दुल्ला

उमर अब्दुल्ला हुए हैरान

उमर ने ट्वीट कर कहा, “ए तू, कर्नाटक?” (कर्नाटक, तुम भी?)। यह लैटिन भाषा का वाक्य है, जिसे किसी व्यक्ति, खासतौर पर दोस्त द्वारा मिले अप्रत्याशित विश्वासघात को इंगित करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया मंगलवार को विधानसभा चुनाव की मतगणना में उन दोनों सीटों पर पीछे चल रहे हैं जिन पर उन्होंने चुनाव लड़ा था।

निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने कहा कि सिद्धारमैया चामुंडेश्वरी सीट पर जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के जी.टी.देवेगौड़ा से 13,000 से अधिक वोटों से पीछे चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें : कर्नाटक चुनाव LIVE : भाजपा 122 सीटों पर आगे, कांग्रेस और जेडीएस में दूसरे नंबर के लिए लड़ाई

वहीं, बादामी सीट पर वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार बी.आर. श्रीरामुलु से 428 वोटों से पीछे चल रहे हैं। मतगणना के शुरूआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जीत की ओर अपने आधे रास्ते को पार कर चुकी है।

यह भी पढ़ें : जम्मू एवं कश्मीर में पाकिस्तानी गोलीबारी में बीएसएफ का 1 जवान शहीद

रुझानों को देखते हुए सत्तारूढ़ कांग्रेस ने हार स्वीकार कर ली है। राज्य के ऊर्जा मंत्री एवं कांग्रेस नेता डी.के. शिवकुमार ने मीडिया को बताया कि ये आंकड़े दर्शाते हैं कि उनकी पार्टी (कांग्रेस) सत्ता में पांच साल रहने के बाद सत्ता से बेदखल होती दिख रही है।

LIVE TV