महिला की हत्या से गांव में मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस के उड़े होश

रिपोर्ट- मिथिलेश द्विवेदी

भदोही जिले के सुरियावां थाना क्षेत्र में हत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला थाना क्षेत्र के पाली पुलिस चौकी इलाके में एक वृद्धा का शव मिलने से सनसनी फैल गयी।

मर्डर

वृद्धा की शिनाख्त चकबेदुआ पाली निवासी सरस्वती देवी के रूप में हुई है। उसकी हत्या गला कस कर की गई है। सुरियावां थाना क्षेत्र के चकबेदुआ पाली निवासी तेजधर शुक्ला की पत्नी सरस्वती देवी गुरुवार की शाम को शौच करने गई थी। लेकिन वह घर नहीं लौटी।

शुक्रवार की सुबह घर से 200 मीटर दूर वृद्धा का शव मिला। उसके कान, गले नाक में जेवरात थे, जो मरने के बाद भी थे। परिजनों ने शव मिलने के बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी।

बताया जाता है कि मृतका के तीनों पुत्र कृष्ण कुमार, चन्द्रकुमार, सन्तोष बाहर रहते हैं। शाम को शौच को खेत को गयी वृद्धा की काफी खोजबीन भी हुई। लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।

यह भी पढ़ें:- उच्च स्तरीय जांच टीम ने किया खुलासा, इस वजह से गिरा बस्ती फ्लाईओवर

बहरहाल, हत्या की इस घटना से से गांव में सनसनी फैल गयी है। आशंका जतायी जा रही है कि वृद्धा ने ऐसा कुछ अवश्य देखा होगा जो आपत्तिजनक रही होगी, जिसकी उसकी हत्या हुई।

यह भी पढ़ें:- वीडियो से हुआ ट्रेन में चलने वाले खेल का पर्दाफाश, दूध के डिब्बे में रखी जाती है मदिरा

घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अजय सिंह मौके पर पहुंच गए। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया गया है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV