उच्च स्तरीय जांच टीम ने किया खुलासा, इस वजह से गिरा बस्ती फ्लाईओवर
रिपोर्ट- अमृत लाल
बस्ती। निर्माणाधीन फुटहिया फ्लाईओवर गिरने के मामले की जांच सड़क परिवहन राज्यमार्ग मंत्रालय की उच्च स्तरीय टीम ने शुरू की। शुरुआती जांच में ही हैदराबाद की कार्यदायी संस्था केएमसी घिरती हुई नजर आ रही है।
जांच कमेटी को फ्लाईओवर निर्माण में जहां तकनीकी की कमी नजर आई। वहीं, कमेटी ने फ्लाईओवर के गिरे हिस्से से सामग्रियों के सैंपल भी कलेक्ट किए, जिसे लेकर भी संशय बना हुआ है। जांच कमेटी ने साइट पर जाकर जांच करेगी। इसके बाद अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को भेजेगी।
उच्च स्तरीय जांच कमेटी में शामिल एनके सिन्हा डायरेक्टर जनरल (आरडी एंड एसएस) (रिटायर्ड) ने बताया कि शुरुआती जांच में स्टेजिंग की समस्या नजर आ रही है।
सपोर्ट की गडबड़ी चाहे ठोकर लगने से हुई हो या फिर कांट्रैक्टर की मिस हैंडलिंग से समस्या स्टेजिंग की लग रही है। निर्माण के दौरान कंपनी नार्मल तकनीकी से काम कर रही थी, जो नही होना चाहिए था। इसके अलावा स्लैब के टुकड़ों का सैंपल लिया गया है। जांच करने के बाद ही पता चल पाएगा कि मैटिरियल मानक के अनुरूप उपयोग में लाए गए हैं कि नहीं।
यह भी पढ़े: वैन और कार के बीच हुई टक्कर में दो सगे भाइयों समेत चार लोगों की मौत
सिन्हा ने बताया की टीम फिर साइट पर जांच कर लैबरों के बयान लेगी। फ्लाईओवर के ड्राॅइंग की क्रॉस चेकिंग समेत अन्य बिदुओं की विस्तृत जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि गड़बड़ी कहां हुई। 11 अगस्त की सुबह बस्ती-फैजाबाद नेशनल हाईवे पर निर्माणाधीन फुटहिया फ्लाईओवर अचानक गिर गया था। इस दौरान 4 मजदूर घायल हो गए थे। सुबह के समय हादसा होने से बड़ी घटना होने से बच गई थी। मंत्रालय से ठेका मिलने के बाद निर्माणादायी संस्था केएमसी ने स्थानीय कंपनी विजय कंस्ट्रकशन को ठेका दे दिया था। जांच टीम ने प्रथम दृष्टया जांच में सही काम ना होने के पुष्टि की है मानक के अनुरूप ओवर ब्रिज बन रहा था।