धूप से चलेगा एयर कंडीशनर, नहीं आएगा बिजली का बिल जानें- क्या है कीमत ?

गर्मी में मंहगें बिजली के बिल से परेशान हैं, तो सोलर एसी यूज कर सकते हैं इसे यूज करने के लिए बिजली की नहीं बल्कि धूप की जरूरत होती है, आइए जानते हैं इस तरह के AC की कीमत और इसके फीचर्स। इन दिनों गर्मी अपने चरम पर है । कई जगहों पर हीट वेव के अलर्ट जारी किए जा चुके हैं।


ऐसे में गर्मी से राहत पाने के लिए लोग कई तरह के इंतजाम कर रहे हैंएयर कंडीशनर इनमें से एक है। वैसे AC खरीदने के साथ-साथ इसे इस्तेमाल करने में भी अच्छी खासी रकम खर्च होती है।

असल, बाजार में Solar AC मौजूद हैं और इस तरह के एसी का इस्तेमाल कर आप बिजली बिल के खर्च से बच सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको थोड़ी रिसर्च और सामान्य एसी के मुकाबले ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे।

बता दें की सोलर एसी भी एक सामान्य एसी की तरह ही होता है, आप इसे सोलर पावर यानी धूप से यूज कर सकते हैं, इसके लिए सोलर पैनल का इस्तेमाल करना होता है।

LIVE TV