AAP के पूर्व विधायक का आपत्तिजनक बयान, मनोज तिवारी को बताया ‘नचनिया अध्यक्ष’

नई दिल्ली। वैसे तो राजनीति में भाषण का अपना एक अलग ही महत्व है। राजनेता अपने भाषणों के ज़रिये जनता से सीधें जुड़ने का काम करते हैं। लेकिन जैसे-जैसे राजनीति बदल रही है वैसे-वैसे राजनेताओं की शैली भी बदलती जा रही है। अब भाषण बेहद तल्ख़ और आपत्तिजनक होने लग गये हैं। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक ने भाजपा नेता को ‘नचनिया’ तक कह डाला है।

AAP के पूर्व विधायक

दरअसल, सीलिंग के विरोध में आम आदमी पार्टी के पार्षदों और पूर्व विधायकों ने राउस एवेन्यू दफ़्तर से लेकर सिविक सेंटर तक पोस्टर हाथों में लेकर नारेबाजी करते हुए मार्च निकाला।

इस दौरान दिल्ली की गांधीनगर विधानसभा सीट से आप के पूर्व विधायक अनिल वाजपेयी ने दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए मनोज तिवारी को ‘नचनिया अध्यक्ष’ तक कह दिया।

यह भी पढ़ें:- मर्डर के बाद डेड-बॉडी के सामने भांगड़ा करता था गैंगस्टर, पुलिस ने लगाया ठिकाने

सीलिंग का विरोध करते करते आम आदमी पार्टी के प्रदर्शनकारीयों ने सिविक सेंटर के भीतर पहुंचकर नारेबाज़ी करने लगे।

बता दें सीलिंग के मसले पर बीजेपी शासित तीनों एमसीडी ने शनिवार जॉइंट सेशन बुलाया है।

‘सीलिंग के मसले पर दोबारा हो समीक्षा’

आम आदमी पार्टी के पार्षद सीलिंग वाले ताले की माला पहनकर सिविक सेंटर पहुंचे और बीजेपी पर कन्वर्जन चार्ज के नाम वसूली करने का आरोप लगाया है। साथ ही आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट की मॉनिटरिंग कमेटी से सीलिंग के मसले की दोबारा समीक्षा करने की अपील भी की है।

यह भी पढ़ें:- टूटती शादियों पर कोर्ट ने वो जवाब दिया है, जो मम्मी पापा को बहुत पसंद आएगा

बता दें कि दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी अभिनेता और भोजपुरी गायक है। राजनीति के साथ-साथ मनोज तिवारी कई भोजपुरी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं और बॉलीवुड की कई कई फिल्मों में गाने भी गा चुके हैं।

देखें वीडियो:-

LIVE TV