रिलीज हुआ ऑक्टोबर का ट्रेलर, लवस्टोरी नहीं फिर भी है प्यार की दास्तां

मुंबईः वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म ऑक्टोबर का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर को वरुण ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसमें वरुण नजर आ रहे हैं.

ऑक्टोबर का ट्रेलर

इस फिल्म के डायरेक्टर शूजित सरकार ने किया है और फिल्म को रोनी लाहिड़ी और शील कुमार द्वारा सह-निर्मित किया गया है. वरुण के साथ फिल्म में बनिता संधू लीड रोल में हैं.

यह भी पढ़ेंः नाइटी नहीं अर्शी की इस ड्रेस ने उड़ाया फैंस का होश, देखिए तस्वीरें

ट्रेलर की शुरुआत होटल के कमरे से होती है. वरुण कमरे की खिड़की से झांकते हुए नजर आ रहे हैं. यहीं से शुरू होती है वरुण की अनटोल्ड स्टोरी. कमरे की सफाई और मक्खी-मच्छरों को मारते हुए वरुण की लाइफ आगे बढ़ती है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि यह एक लव-स्टोरी न होकर, प्यार के बारे में एक कहानी है. ट्रेलर में वरुण और बनिता होटल में काम करते हैं. ऐसी कोई घटना घटती होती है, जिसकी वजह से आईसीयू में एडमिट हो जाती हैं. इसके बाद वरुण की लाइफ बदल जाती है.

 

फिल्म में वरुण एक शरारती लड़के के रोल में हैं, जो होटल मैंनेजमेंट में करियर बनाना चाहता है और बुलंदियों पर पहुंचना चाहता है. यह फिल्म 13 अप्रैल को रिलीज होगी.

 

LIVE TV