नेहा-हिमांश की रोमांटिक केमिस्ट्री ने मचाया तहलका, मिलें एक करोड़ व्यूज

मुंबईः बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ के नए गाने ओ हमसफर ने इंटरनेट पर तहलका मचाया हुआ है. इस गाने को रिलीज हुए 24 घंटे भी नहीं हुए और इस गाने को एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा है. इस गाने में नेहा के साथ हिमांश कोहली भी नजर आ रहे हैं.

 ओ हमसफर

यह एक रोमांटिक सॉन्ग है. इस गाने में नेहा की सुरीली आवाज के साथ एक्टिंग भी देखने को मिल रही है. ये गाना 17 अप्रैल को लॉन्च किया गया है. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. प्यार के साथ मिलन और जुदाई को दिखाया गया है.

गाने में हिमांशू और नेहा की रोमांटिक केमिस्ट्री ने ऑडियंस को अपने करीब लाने में कांमयाब रही है. नेहा ने इस गाने को मिल रहे रिस्पॉन्स के लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है.

यह भी पढ़ेंः BirthdaySpecial: थप्पड़ से लगेगा डर, जब जानेंगे ललिता पवार का सच  

काफी दिनों से हिमांश और नेहा के अफेयर की खबरें वायरल हो रही थीं. सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों और वीडियो ने अफेयर की खबरों को हवा दी.

इस बारे में हिमांश ने कहा कि उनके और नेहा के बीच कुछ भी नहीं है. वह सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. वह उस वक्त से नेहा को जानते हैं जब उन्होंने अपनी फिल्म यारियां के गाने ‘ब्लू है पानी पानी’ को शूट किया था.

हिमांश को फिल्म यारियां से फेम मिला था. वहीं नेहा ने बॉलीवुड में कई हिट गाने दिए हैं.

LIVE TV