NTA NEET result 2020: आज जारी हो सकते हैं नीट परीक्षा के रिजल्ट, जानिए कहां और कैसे कर पाएंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 2020 का रिजल्ट 12 अक्टूबर यानी आज जारी किया जा सकता है।
स्टूडेंट्स अपने नीट के नतीजे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और ntaneet.nic.in पर चेक किए जा सकेंगे। स्टूडेंट्स एनटीए की वेबसाइट से सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों की कट ऑफ चेक कर सकेंगे। हालांकि अभी तक रिजल्ट को लेकर कोई आधिकारिक तारीख जारी नहीं की गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि एनटीए नीट परीक्षा के नतीजे आज जारी कर सकता है।
वही केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 14 सितंबर को ट्वीट कर बताया था कि नीट में पंजीकृत कुल 15.97 छात्रों में से 14.37 लाख छात्रों ने परीक्षा दी। आंसर-की जारी होने पर उन्हें उत्तरों के प्रति आपत्ति जताने का मौका भी दिया जाएगा। आपको बता दे कि नीट में कम से कम 50 पर्सेंटाइल स्कोर करने वालों को पास माना जाएगा, हालांकि मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। परिणाम घोषित होने के बाद जिन उम्मीदवारों को सीट मिलेगी उन्हें निर्धारित तिथि और समय से पहले आवंटित कॉलेज को रिपोर्ट करना होगा। सत्यापन के लिए उन्हें सभी आवश्यक दस्तावेज भी कॉलेज में ले जाने होंगे।