NSA प्रमुख अजित डोभाल(Ajit Doval) आज पहुंचेंगे कश्मीर, लेंगे सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

जैसे ही अनुच्छेद 370 को लेकर अमित शाह ने बिल पास कराया देश में जैसे खुशी की खबर दौड़ गयी.सरकार ने कश्मीर में पहले ही आपात स्थिति से निपटने के लिए सेना लगा रखी है. ऐसे में किसी अनहोनी से बचने के लिए सुरक्षा प्रमुख अजित डोभाल आज कश्मीर का दौरा करेंगे.

Ajit Doval

आज राष्ट्रीय सुरक्षा सुरक्षा सलाहकार (National Security Advisor) अजीत डोभाल (Ajit Doval) आर्टिकल 370 और 35-A के हटाए जाने के बाद आज पहली बार जम्मू कश्मीर का दौरा करेंगे.

एनएसए अजीत डोभाल आज श्रीनगर का दौरे पर होंगे और घाटी में सुरक्षा का जायजा लेंगे. एनएसए अजीत डोभाल कुछ दिन पहले ही जम्मू कश्मीर के दौरे पर गए थे जिसके बाद जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों की संख्या में वृद्धि कर दी गई थी.

इसके पहले एनएसए अजीत डोवाल कल भी बीजेपी केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी शामिल हुए और बीजेपी ने आर्टिकल 370 और 35-ए को खत्म कर दिया. घाटी में किसी भी तरह का उपद्रव न हो इसके लिए राज्य में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं.

पूरे जम्मू कश्मीर को इस वक्त छावनी में बदल दिया गया है. राज्य में हजारों की संख्या में तैनात सुरक्षाबल अगले आदेश तक घाटी की सुरक्षा में तैनात रहेंगे.  बता दें कि नई व्यवस्था के तहत कश्मीर की पुलिस सीधे केंद्र सरकार के अंतर्गत काम करेगी.

इसके पहले से ही राज्य के मुख्यधारा के नेताओं को नजरबंद कर लिया गया था और बाद में उनके गिरफ्तार होने की पुष्टि की गई है.

मंगल का दिन कई राशियों के शुभ और कई के लिए साबित होगा अशुभ , जाने कैसे…

बता दें कि सोमवार को ही केंद्र की एनडीए सरकार ने राज्य सभा में जम्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल 2019 लाकर जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटा दिया और जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश के रुप में पुनर्गठित किया है. इसके साथ ही जम्मू कश्मीर को दो भागों में भी विभाजित कर दिया है.

LIVE TV