अब फेसबुक पर भी यूट्यूब की तरह कमा सकेंगे पैसे, लेकिन पूरी करनी होंगी कुछ शर्तें

नई दिल्ली| सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक अब वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए एक नई सर्विस ‘फेसबुक वॉच’ दुनियाभर के लिए शुरू करने जा रहे है। अमेरिका में ये सर्विस 2017 में ही शुरू हो चुकी थी। हालांकि शुरुआत में ये सर्विस अमेरिका के अलावा ब्रिटेन, आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में ही शुरू की जाएगी। इस सर्विस का फायदा उन यूजर्स को होगा, जो फेसबुक का इस्तेमाल अपने वीडियो शेयर करने के लिए करते हैं।

यूट्यूब की तरह ही होगी ये सर्विस : फेसबुक की नई फेसबुक वॉच सर्विस यूट्यूब की तरह ही होगी। जिस तरह से यूट्यूब चैनल के ज्यादा सब्सक्राइबर और ज्यादा व्यूज होने पर विज्ञापन मिलते हैं, उसी तरह से फेसबुक वॉच में भी ज्यादा व्यूज होने पर यूजर्स को विज्ञापन मिलेंगे। इससे यूजर्स अपने वीडियो के जरिए कमाई कर सकेंगे। हालांकि कमाई का 55% हिस्सा यूजर्स को मिलेगा जबकि 45% हिस्सा फेसबुक के पास जाएगा।

यह भी पढ़ें: अब BMW कार का सारा कंट्रोल होगा आपके स्मार्टफोन से, नया एप हुआ लांच

इस सर्विस में यूजर्स को क्या मिलेगा-
इस सर्विस में यूजर्स को उसी तरह का वीडियो कंटेंट मिलेगा, जो आजकर नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और यूट्यूब पर मिलता है। इसकी मदद से यूजर्स फेसबुक पर ही वेब सीरीज, पॉपुलर वीडियो और टीवी शो देख सकेंगे।

ये हैं शर्तें: तभी मिलेंगे वीडियो में विज्ञापन से पैसा 
1. जो भी यूजर अपना वीडियो अपलोड करेगा, उस वीडियो की लंबाई कम से कम तीन मिनट होनी जरूरी है।
2. दो महीने के अंदर उस वीडियो को 30 हजार लोगों ने कम से कम एक मिनट जरूर देखा हो।
3. फेसबुक पेज पर कम से कम 10 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स होने चाहिए।
4. वीडियो अपलोड करने वाले का ऑफिस उस देश में होना जरूरी है, जहां एड ब्रेक की सुविधा हो।

LIVE TV