अब विमान वाली सेवाओं का मजा ट्रेन में, शुरू हुआ IRCTC का नया एयरलाइन मॉडल

नई दिल्ली | अब IRCTC भी ट्रेन में अपनी सुविधाओं को और बेहतर बनाने जा रहा है इसके लिए एयरलाइन मॉडल की योजनाओं पर तेजी से काम हो रहा है। जल्द ही IRCTC अपने यात्रियों को एयरलाइन जैसी सुविधाएँ मुहैया करायेगा। जिससे यात्री ट्रेन में भी एयरलाइन की सुविधाओं का लाभ ले पाएंगे।

irctc

क्या होंगे बदलाव –

एयरलाइन की तरह ही रेलवे के कैटरिंग कर्मी अब सभी ट्रेनों में भोजन के बाद कचरा एकत्रित करने के लिए यात्रियों के पास कचरे का थैला लेकर जाएंगे। यह निर्देश रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी ने अधिकारियों को दिया है।  रेलवे यात्रियों को एयरलाइन जैसी सुविधा प्रदान करने के लिए बड़ी तेजी से एयरलाइन मॉडल अपना रहा है जिसमें एयरलाइन के भोजन से लेकर वैक्यूम टायलट शामिल है।

यह भी पढ़ें :Mastercard भारत में करेगी 6500 करोड़ रुपये का निवेश

लोहानी ने गत 17 जुलाई को मंडल स्तर के अधिकारियों और बोर्ड सदस्यों के साथ एक बैठक में कहा कि ट्रेन में सफाई बनाये रखने के लिए पैंट्री कर्मी यात्रियों को भोजन परोसे जाने के बाद कचरा एक थैले में एकत्रित करें जैसा कि विमानों में होता है।

स्वच्छता पर होगा पूरा जोर –    रेलवे अधिकारियों ने बताया कि, ‘‘ अभी यात्री आमतौर पर भोजन करने के बाद प्लेट अपनी सीटों के नीचे रख देते हैं और पैंट्री कर्मी प्लेट को एक पर एक रखकर ले जाते हैं। जिससे कभी कभी प्लेट में बचा हुआ खाना कोच के फर्श पर भी गिर जाता है. इसके साथ ही यात्री केले व अन्य फलों के छिलके, पैकेट और ऐसी अन्य चीजें सीट या फर्श पर रख देते हैं।’’ जो गंदगी को बढ़ावा देती हैं। तो इसके लिए हमें बेहतर सुविधाओं को अपनाना होगा।

यह भी पढ़ें :भारतीय उद्योग में बढ़ती ‘इंटरनेट ऑफ थिंग्स’ की पैठ, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

अधिकारियों ने यह भी बताया,  ‘‘इस व्यवस्था के तहत पैंट्री कर्मी विमानों की तरह प्रत्येक यात्री के पास एक थैला लेकर जाएंगे और यात्री उसमें अपनी प्लेट और अन्य कचरा उसमें रख सकते हैं।’’

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष श्री लोहानी ने अपने बयान में कहा कि ऐसी ट्रेनों जिनमें कोई पैंट्री नहीं है सफाई कर्मी कचरा एकत्रित करने के लिए ऐसे थैले रखें। उन्होंने कहा कि कैटरिंग के साथ नियमित ठेके में अब कचरा थैले को भी शामिल किया जाएगा।

LIVE TV