अब घर बैठे कराएँ अपने घरेलू सामानों की मरम्मत, नया एप हुआ लांच

रिपोर्ट

शुभी खरे 
लखनऊ| राजधानी लखनऊ में अब किसी भी घरेलू सामानो की रिपेयरिंग के लिए आपको भटकना नही पडेगा और ना ही आपकी जेब पर कोई असर पडेगा क्योकि कल लखनऊ में एक ऐसे एप की शुरूआत की गई जिसमे लगभग सभी घरेलू सामानो की आनलाईन रिपेयरिंग सुविधा है। इस मोबाइल एप का उदधाटन् आज अन्तराष्ट्रीय बौद्ध शोद्ध संस्थान मे संम्पन्न हुआ।

अब घर बैठे कराएँ अपने घरेलू सामानों की मरम्मत, नया एप हुआ लांच
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य,कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी,कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक,राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल,राज्यमंत्री गीरीश यादव, राज्यमंत्री अनिल राजभर,राज्यमं त्री उपेन्द्र तिवारी,राज्यमं त्री स्वाती सिंह, अविनाश त्रिवेदी राज्यपाल के विधिक सलाहाकार सैकडो सहित गणमान्य उपस्थित रहे
माननीय अतिथियो ने इस एप की बहुत अधिक सराहना की है लोगो को घर बैठे सैकडो सुविधाओ आनलाईन मिल जायेगी।

कम्पनी के चेयरमैन धीरज कुमार दूबे ने एप के बिषय मे बताते हुए कहा कि हम प्रधानमंत्री जी के डिजिटल इंडिया से प्रेरित होकर इस तरह का एप लांच कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: डिजिटल पेमेंट एप ‘गूगल तेज’ अब हुआ ‘गूगल पे’, लोन के लिए भी कर सकेंगे अप्लाई

कम्पनी के अनुसार शीघ्र ही इस एप को इलाहाबाद,गोरखपुर, कानपुर,वाराणसी, तथा आगरा जैसे प्रमुख महानगरो मे भी शुरू किया जायेगा ताकि ज्यादे से ज्यादे लोग घर बैठे सैकडो सुविधाओ का लाभ ले सके।

LIVE TV