डिजिटल पेमेंट एप ‘गूगल तेज’ अब हुआ ‘गूगल पे’, लोन के लिए भी कर सकेंगे अप्लाई
नई दिल्ली| गूगल ने मंगलवार को नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में अपने डिजिटल पेमेंट एप गूगल तेज का नाम बदल दिया है। गूगल तेज एप अब गूगल पे के नाम से जाना जाएगा। इसके लिए गूगल ने कई भारतीय बैंकों से साझेदारी की है। सबसे खास बात यह है कि अब आप गूगल तेज (गूगल पे) एप के जरिए लोन भी ले सकेंगे।
सबसे पहले आपको बता दें कि नाम बदलने से आपको कोई परेशानी नहीं होने वाली है। गूगल तेज एप पहले जिस तरह काम करता था, उसी तरह नए नाम यानि गूगल पे के नाम से भी करेगा। नए नाम की घोषणा के साथ ही गूगल ने कहा है कि इस एप के जरिए अब अधिक जगहों पर पेमेंट करने का विकल्प मिलेगा। साथ ही आप लोन के लिए भी अप्लाई कर सकेंगे। इसके लिए गूगल ने फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई और कोटक महिंद्रा बैंक से साझेदारी की है।
यह भी पढ़ें: हुंडई की नई सेंट्रो है लांच के लिए तैयार, कंपनी ने जतायी इससे बेहतर उम्मीदें
गूगल ने मंगलवार को अपने डिजिटल पेमेंट ऐप गूगल तेज का नाम बदलकर गूगल पे कर दिया है। गूगल पे कि सबसे खास बात यह है कि अब आप गूगल तेज (गूगल पे) के जरिए लोन भी ले सकेंगे। इसके लिए गूगल ने कई भारतीय बैंकों से साझेदारी की है। गूगल इंडिया ने इसकी घोषणा दिल्ली में हुए गूगल फॉर इंडिया 2018 कार्यक्रम में की।
इसके लिए गूगल ने फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई और कोटक महिंद्रा बैंक से साझेदारी की है। गूगल के मुताबिक, कुछ हफ़्तों में ग्राहक लोन की सुविधा ले सकेंगे। कर्ज की राशि प्री-अप्रूव होगी और बैंक ग्राहकों को बैंक के जरिए यह राशि दी जाएगी।