ओकिनावा ऑटो टेक ने शुरू किया अपना नया अभियान ‘फ्रीडमफ्रॉमफ्यूल’

नई दिल्ली| वायु प्रदूषण देश की बड़ी समस्या है, जिसे बढ़ाने में पारंपरिक ईंधन से चलने वाले वाहनों का प्रमुख योगदान है। ऐसे में ई-ऑटोमोबाइल निर्माता ओकिनावा ऑटोटेक अपने पावर-पैक इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहनों के साथ उसे रोकने की कोशिश कर रहा है।

ओकिनावा ऑटो टेक ने शुरू किया अपना नया अभियान 'फ्रीडमफ्रॉमफ्यूल'

ई-ऑटोमोबाइल निर्माता ने प्रदूषण के खिलाफ अपनी निरंतर जारी लड़ाई के तौर पर ‘फ्रीडमफ्रॉमफ्यूल’ नाम से एक अनूठा फेसबुक अभियान शुरू किया है। कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि इसके साथ ही ओकिनावा ने एक सेल्फी कंटेस्ट शुरू किया है, जो 20 अगस्त तक चलेगा। इस कैम्पेन के माध्यम से ओकिनावा का लक्ष्य लोगों को बेहतर कल के लिए ग्रीन मोबिलिटी सॉल्युशंस के बारे में सोचने के लिए प्रेरित करना है।

यह भी पढ़ें: TVS की नई Radeon बाजार में धूम मचाने को तैयार, 23 अगस्त को होगी लांच

‘फ्रीडमफ्रॉमफ्यूल’ कैम्पेन के प्रतिभागियों को अपनी फ्यूल-फ्री राइड के साथ एक सेल्फी शेयर करना है और उन्हें पोस्ट के जरिये यह बताना है कि वे पर्यावरण के लिए क्या करने की योजना बना रहे हैं या उन्हें ट्रांसपोर्ट के फ्यूल-फ्री तरीके को चुनने के लिए किसने प्रेरित किया। नतीजे 20 अगस्त की शाम को घोषित होंगे, जहां भाग्यशाली विजेता को ओकिनावा स्कूटर की ओर से स्मार्टवॉच दिया जाएगा।

इस अभियान के बारे में ओकिनावा ऑटोटेक के प्रबंध निदेशक जितेंद्र शर्मा ने कहा, “एक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी के रूप में हम चाहते हैं कि लोग फ्यूल-फ्री वाहनों के बारे में सोचना शुरू करें। ग्रीन मोबिलिटी सॉल्युशंस को अपनाए और राष्ट्र को आगे बढ़ाएं।

‘फ्रीडमफ्रॉमफ्यूल’ अभियान के जरिये हमारा उद्देश्य यह संदेश देना है कि बिजली से चलने वाले वाहनों के साथ भारत वास्तव में एक स्वस्थ और टिकाऊ भविष्य में जा सकता है, जहां जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता और प्रदूषण नहीं होगा।”

LIVE TV