भूलकर भी शादी से पहले न करें ये गलतियां, खत्‍म हो जाएगी एक्‍साइटमेंट

शादी से पहलेनई दिल्ली। नवम्बर का महीना शुरू हो चुका है। नए महीने के साथ शादी का सीजन भी शुरू हो गया है। शादी से जुड़ा हर एक लम्‍हा यादगार होता है। हर कोई अपने शादी के समय को यादगार बनाना चहते हैं। ऐसे में लड़कियां अपनी खूबसूरती और लुक को लेकर ज्‍यादा सीरियस होती हैं। हर लड़की चाहती है वह अपनी शादी के दिन एक खूबसूरत परी जैसी लगे। त्वचा को चमकाने और बालों को महकाने के लिए लड़कियां बहुत सी नई तकनीक और घरेलु नुस्खे आजमाती हैं। आज हम आपको बताएंगे कि शादी से पहले लड़कियों को किन बातों का ध्‍यान रखना चाहिए।

  • अपने चेहरे पर कोई भी नया फेशिअल और केमिकल पील ट्राई ना करें, जो हमेशा से इस्‍तेमाल करती रही हैं उसी पर टिकी रहें। अगर ऐसा नहीं करती हैं तो इसका खामियाजा आपकी त्वचा को भुगतना पड़ सकता है।
  • बालों पर ज्यादा केमिकल प्रोडक्ट का इस्‍तेमाल न करें। नेचुरल शैम्पू और कंडीशनर यूज करें।
  • अपने चेहरे पर रोजाना स्क्रब ना करें। ऐसा करने से आपकी स्किन के नेचुरल ऑयल्स निकल जाएंगे और चेहरा रूखा लगने लगेगा।
  • इसके साथ ही चेहरे को बार-बार स्क्रब ना करें। ऐसा करने से चेहरे पर रैश आ जाएंगे।
  • अपने बालों को ब्रश से ना सुलझाएं। बाल सुलझाने के लिए कंघी का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से हमारी स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन सही तरीके से होता है और बाल मजबूत बनते हैं।

यह भी पढ़ें- #bigboss11: अर्शी खान की इस गंदी हरकत को देख कर बिग बॉस को भी आई शर्म

यह भी पढ़ें- बाहुबली के साम्राज्‍य में अब आप भी कर सकते हैं आगमन, जानिए कैसे?

  • अपने बाल धोने के लिए गरम पानी का प्रयोग ना करें। ऐसा करने से बालों का मॉइश्चर खत्म हो जाता है जिसके कारण बाल ज्यादा टूटते हैं।
  • शादी से पहले बहुत ज्यादा एसिडिक फूड्स ना खाएं। ज्यादा एसिडिक खाना खाने से शरीर का ph लेवल बढ़ जाएगा। इससे स्किन ब्रेकआउट हो सकता है।
  • अपने बालों में स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल ना करें। टूल्स से बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं जिसके कारण बाल अत्यधिक टूटने लगते हैं।
  • बालों में बहुत टाइट रबर बैंड या क्लिप ना लगायें। ऐसा करने से बाल की जड़ें कमजोर हो जाती हैं जिसके कारण गंजापन भी आ सकता है।
LIVE TV