मुंबई। बिग बॉस का अमूमन सभी सीजन कंट्रोवर्सी के लिए जाने जाते हैं। हर सीजन में एक ऐसा कंटेस्टेंट जरूर देखा गया है, जिसका नाम उसकी हरकतों की वजह से सुर्खियों में बना रहा है। बिग बॉस में कभी कोई कंटेस्टेंट खुद इतिहास बन जाता है तो कोई इतिहास दोहराता है। इस सीजन वो कंटेस्टेंट अर्शी खान बनकर सामने आई हैं।
बिग बॉस के कई सीजन में कुछ कंटेस्टेंट अश्लील हरकतों की वजह से भी सुर्खियों में रहे हैं। अबतक इसमें अश्मित पटेल-वीना मलिक, डायंड्रा सोर्स-गौतम गुलाटी और तनिशा मुखर्जी-अरमान कोहली का शामिल था। डायंड्रा सोर्स-गौतम गुलाटी और तनिशा मुखर्जी-अरमान का बाथरूम में घंटो घंटो बंद रहना सुर्खियों में था।
इस सीजन में तो बेशर्मी और अश्लीलता की हद पार हो गई हैं। अबतक बदजुबानी और बदतमीजी के लिए फेमस हुई अर्शी का घर से अनसीन वीडियो सामने आया है। इस अनसीन वीडियो में अर्शी की अश्लीली और गंदी हरकत दिखी है। ऐसा बिग बॉस के इतिहास में आजतक कभी नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: बाहुबली के साम्राज्य में अब आप भी कर सकते हैं आगमन, जानिए कैसे?
यह भी पढ़ें: #bigboss11: शिल्पा शिंदे को मिली टीवी इंडस्ट्री से भारी निंदा, विकास पर बरसा लोगों का प्यार
वीडियो में अर्शी खुलेआम आकाश ददलानी की पैंट खींचती दिखाई देती हैं। वो इतने में ही नहीं रुकती कैमरे में साफ कैद हुआ है कि वह आकाश के प्राइवेट पार्ट को पकड़ लेती हैं। इसपर आकाश अपनी इज्जत संभालते हुए नजर आए हैं। हालांकि अर्शी की इस हरकत पर वो कुछ जवाब नहीं देते हैं।