मुंबई। एस राजामौली की फिल्म बाहुबली भारतीय सिनेमा जगत की यादगार फिल्मों में से एक है। इतिहास के पन्नों में इस फिल्म का नाम स्वर्णअक्षरों में लिखा गया है। फिल्म को रिलीज हुए भले ही कुछ समय बीत चुका है लेकिन फिल्म के एक एक रिकॉर्ड फैंस के जहन में इसकी यादों से धुंधला नहीं पड़ने दे रहे हैं।
फिल्म के पहले पार्ट की रिलीज से ही बाहुबली का सेट यानी माहिष्मती साम्राज्य चर्चा में बना हुआ था। फिल्म का बजट, विशाल सेट, ताबड़तोड़ कलेक्शन, स्टारकास्ट सबकुछ यादगार बन चुका है। 100 एकड़ के एरिया में फैला फिल्म का सेट अब पर्यटक स्थल बन गया है।
फिल्म के सेट को राष्ट्रीय पुरष्कार विजेता सबु ने डिजाइन किया था। इस सेट को बनाने के लिए सबु सिरिल ने 1500 लोगों की मदद ली थी। रामोजी फिल्म सिटी में बने इस सेट को देखने के लिए अब आम जनता भी जा सकती है। बाहुबली के विशाल माहिष्मती साम्राज्य को आम जनता नजदीकी से देख सकेगी।
यह भी पढ़ें: विवादों के बीच कमल के लिए राहत की खबर, विश्वरूपम 2 को मिली रिलीज डेट
यह भी पढ़ें: ‘देजा चू’ ने बदल दी फुकरों की वापसी की डेट, नया पोस्टर लॉन्च
पर्यटक स्थल बने इसे सेट को देखने के लिए 1250 से लेकर 2349 रु की राशि तक का टिकट निर्धारित किया गया है। सिर्फ बाहर से ही नहीं अंदर से भी यह सेट बेहद विशाल और खूबसूरत है।