लश्कर चीफ की हेकड़ी, आतंकियों की लिस्ट से नाम हटाने के लिए UN में दी अर्जी
इस्लामाबाद। नजरबंदी से रिहाई मिलते ही लश्कर चीफ हाफिज सईद ने हेकड़ी दिखाई है. हाफिज ने संयुक्त राष्ट्र से अपील की है कि उसका नाम आतंकियों की लिस्ट से हटाया जाए. लाहौर की एक कानूनी फर्म ‘मिर्जा एंड मिर्जा’ ने यह अर्जी लगाई है.
लश्कर चीफ की हेकड़ी
हाफिज की नजरबंदी के दौरान पाकिस्तान के नेशनल अकाउंटबिलिटी ब्यूरो में वकील रह चुके नावेद रसूल मिर्जा ने यह अर्जी दी थी. मिर्जा पंजाब सरकार के एडवोकेट जनरल भी रह चुके हैं.
ईशनिंदा की आग में जल रहा पाकिस्तान, कानून मंत्री ने दिया इस्तीफा
अमेरिका ने सईद के सिर पर एक करोड़ रुपये डॉलर का इनाम रखा है. मई 2008 में अमेरिकी वित्त विभाग ने सईद को एक वैश्विक आतंकी घोषित किया था.
सीरिया में आईएस के ठिकानों पर रूसी बमवर्षक विमानों के हमले
बता दें कि पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने हाफिज को आतंकवाद रोधी कानून 1997 के तहत 90 दिनों के लिए हिरासत में लिया था. लेकिन बीते गुरूवार की आधी रात को उसे रिहा कर दिया गया. जिसके बाद भारत सहित अमेरिका ने इस बात का विरोध किया था.