मार्केट के बजाय घर की बनी क्रीम नहीं होने देती कोई नुकसान

एक उम्र के बाद स्किन की केयर करना सब के लिए जरूरी हो जाता है। वो चाहें लड़का हो या लड़की। कई बार आप स्किन की केयर नहीं करते जिस वजह से भी आपको कई स्वास्थ्य से संबंधिक बीमारियां हो सकती हैं। जैसे कि पिंपल्स, मुंहासे, स्किन का रूखापन आपको यह सभी समस्याएं घेर सकती हैं। इनसभी से छुटकार पाने के लिए आप बाहर के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। जिनका इस्तेमाल तब तो सेहत के लिए ठीक होता है। लेकिन बाद में इसका इस्तेमाल आपकी स्किन के लिए बहुत ही नुकसानदायक होता है। इसलिए यह बेहद जरूरी आप घर पर बनी क्रीम का ही इस्तेमाल करें।

क्रीम

आर्टिफिशियल फ्रेग्नेंस नहीं होता है

बहुत से स्किन केयर प्रोडक्ट्स में केमिकल के साथ-साथ आर्टिफिशियल फ्रेग्नेंस मौजूद होते हैं जो आपकी आपकी त्वचा के लिए हानिकारक होते हैं और इस वजह से लोगों को एलर्जी हो जाती है और जिन लोगों को फ्रेग्नेंस से परेशानी होती है उन्हें माइग्रेन और मिचली की समस्या भी हो जाती है।

उम्र बढ़ने के लक्षणों को कम करता है

बाहर के केमिकल प्रोडक्ट्स में फाइन लाइन्स को दूर करने की तो क्षमता होती है लेकिन इसका इस्तेमाल और भी कई तरह की परेशानियों को जड़ से उखाड़ फेंकता है। इससभी के साथ ही मार्केट की क्रीम का इस्तेमाल स्किन में बूढ़ापे के कई लक्षण दिखाने लगता है।

यह भी पढ़ेें-मनोकामना के अनुसार इन 6 तरह के लाफिंग बुद्धा में रखें अपने घर

मुंहासों और पिंपल्स से बचाता है

जैसे कि आपकी उम्र बढ़ती जाती है वैसी ही आपके स्किन पर मुंहासे और पिंपल्स की समस्या होने लगती है। बाहर की क्रीम उस समय तो आपको स्किन को हील कर देती है लेकिन बाद में यह बड़ी स्किन की समस्या को जन्म देती है।

एलर्जी से बचाता है

घर पर बनें क्रीम में किसी प्रकार का केमिकल या आर्टिफिशियल कलर नहीं होता है, इसलिए यह आपकी त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाता है और त्वचा को किसी प्रकार की एलर्जी भी नहीं होने देता है।

यह भी पढ़ेें-इतिहास के पन्ने सीधे जुड़े हैं कर्नाटक के बेलगाम से, जानें और क्या है खास

टॉक्सिंस नष्ट करता है

जब आप क्रीम घर पर बनाते हैं तो उसमें स्किन के हिसाब से ही प्रोडक्ट्स को डालते हैं। यह घर की बनी क्रीम आपकी स्किन को निखारने में मदद करता है। इसलिए अपनी स्किन पर लगाने वाली क्रीम हमेशा घर पर ही बनाएं।

LIVE TV