टीडीपी ने मोदी सरकार के खिलाफ दिया अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस, दोनों सदन स्थगित

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र के दूसरे हिस्से का आज 11वां दिन है। आज लोकसभा में वाईएसआर कांग्रेस और तेलुगुदेशम पार्टी ने केंद्र सरकार के खिलाफ अपना अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है। इस प्रस्ताव को दोनों पार्टियों की तरफ से शुक्रवार को भी नोटिस दिया गया था लेकिन सदन ऑर्डर में न होने की वजह से प्रस्ताव को स्पीकर ने मंजूर नहीं किया था। राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

अविश्वास प्रस्ताव

वहीं सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि देश हंस रहा है, सदन को चलने दीजिए, नहीं तो संसद मजाक का विषय बन जाएगी। विपक्ष और सरकार दोनों सदन को चलाना चाहते हैं फिर क्या दिक्कत है। उन्होंने आगे कहा कि यह देशहित में नहीं है और आसन सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। इसके बाद टीडीपी और AIADMK सांसदों ने वेल में आकर नारेबाजी शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें-बैंक फ्रॉड के खुलासे पर सरकार को बधाई मिलनी चाहिए : राजनाथ

वहीं संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा कि सरकार सदन में अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने के लिए तैयार है। संसद परिवार में विपक्ष दल अलग-अलग मुद्दे को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

कांग्रेस ने दोनों दलों के अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन किया है। सदन में टीडीपी की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को समाजवादी पार्टी, आरजेडी, वामदल, एनसीपी और टीएमसी के सांसदों का समर्थन हासिल है।

यह भी पढ़ें-लोकसभा में मिली मंजूरी, राजनीतिक दलों को नहीं देना होगा विदेशी चंदे का हिसाब

टीडीपी का दावा है कि उसके अविश्वास प्रस्ताव को 126 सांसदों का समर्थन हासिल है। साथ ही ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान शिवसेना सदन से वॉकआउट कर सकती है। चंद्रबाबू नायडू और टीडीपी के नेता ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक के संपर्क में हैं और ऐसा माना जा रहा है कि बीजेडी भी सरकार के खिलाफ इस अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन कर सकती है।

LIVE TV