किसी अभिनेत्री की फिल्म 500 करोड़ रुपये नहीं कमा सकती

मुंबई| फिल्म ‘हेलीकॉप्टर एला’ के प्रचार में व्यस्त अभिनेत्री काजोल ने कहा है कि किसी अभिनेत्री की फिल्म सलमान की फिल्मों की तरह 500 करोड़ रुपये का कारोबार नहीं कर सकती। काजोल ने गुरुवार को ‘हेलीकॉप्टर एला’ के प्रचार के दौरान संवाददातओं से यह बात कही।

Helicopter Eela

हिंदी फिल्म उद्योग में पुरुष और महिला कलाकारों के बीच वेतन असमानता की बात लगातार चल रही है, और हाल के दिनों में कई अभिनेत्रियों ने इसके खिलाफ आवाज उठाई है।

ये भी पढ़ें:-इस सब्जी के पत्तों से भी मिलेगा वही पोषण, एक बार खाकर देखें

इस मुद्दे पर, काजोल ने कहा, “मुझे लगता है कि बॉक्स-ऑफिस संग्रह के साथ यह मुद्दा काफी हद तक बड़ा है और इसमें लिंग निश्चित रूप से मुद्दा है। लेकिन अगर आप देखें तो किसी अभिनेत्री की फिल्म 500 करोड़ रुपये का व्यवसाय नहीं कर सकती, जैसा कि सलमान खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर करती है। अभिनेत्रियां फिल्मों की सफलता का अभिन्न हिस्सा भले हैं, लेकिन आखिरकार, यह एक व्यवसाय है।”

Kajo

काजोल का कहना है कि आजकल दर्शक महिला उन्मुख फिल्मों को स्वीकार कर कर रहे हैं।

फिल्म  ‘हेलीकॉप्टर ईला’ में काजोल अकेली मां और महत्वाकांक्षी गायिका की भूमिका में हैं। यह फिल्म अजय देवगन और पेन इंडिया लिमिटेड के जयंतीलाल गाडा द्वारा सह-निर्मित है।  इसमें राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रिद्धि सेन अभिनेत्री के बेटे के किरदार में हैं।

वहीं ऋषि कपूर, प्रीति जिंटा और काजोल की बहन तनिशा मुखर्जी ने ट्वीट कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।

 

‘हेलीकॉप्टर एला’ 12 अक्टूबर को रिलीज होगी।

LIVE TV