अब भारत ‘निर्भय’ होकर देगा जवाब, पलक झपकते ही तबाह हो जाएगा पाक

निर्भय मिसाइलभुवनेश्वर। भारत ने मंगलवार को स्वदेशी सबसोनिक क्रूज मिसाइल ‘निर्भय’ को ओडिशा में बालासोर के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण केंद्र (आईटीआर) से लॉन्च किया। रक्षा सूत्रों ने कहा कि मिसाइल को आईटीआर के कॉप्लेक्स-3 से एक विशेष लॉन्चर से छोड़ा गया है।

दिल्ली में महफूज नहीं लोगों के दिल, बढ़ते प्रदूषण के चलते सीएम ने दिए स्कूल बंद करने के संकेत

रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन (डीआरडीओ) के सूत्र ने कहा कि निर्भय मिसाइल का परीक्षण सफल रहा है।

यह निर्धारित उड़ान मार्ग पर चल कर लक्ष्य तक पहुंची।

एक ठोस रॉकेट मोटर बूस्टर द्वारा संचालित व एक टर्बो-फैन इंजन के साथ निर्भय मिसाइल को एक उच्च उन्नत नौवहन प्रणाली द्वारा निर्देशित है।

कतर विमान में चौंकाने वाली घटना, उड़ते प्लेन में मिला धोखा तो चेन्नई में जबरदस्ती रोका

24 प्रकार के युद्ध हथियार ले जाने में सक्षम मिसाइल एक साथ कई स्थानों पर निशाना लगाने में सक्षम है।

हिमाचल चुनाव में ससुर-दामाद दंगल, सोलन सीट से होंगे आमने-सामने

पिछले पांच वर्षों में मिसाइल का यह पांचवां परीक्षण था। पिछले चार में से तीन परीक्षण विफल रहे थे।

मिसाइल ने 2014 में दूसरे परीक्षण के दौरान सफलता हासिल की थी। निर्भय का पहला परीक्षण 12 मार्च, 2013 को किया गया था।

LIVE TV