दिल्ली में महफूज नहीं लोगों के दिल, बढ़ते प्रदूषण के चलते सीएम ने दिए स्कूल बंद करने के संकेत

दिल्ली में लगातार बढ़ता प्रदूषणनई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ता प्रदूषण मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत वहां रह रहे लोगों के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। बढ़ते प्रदूषण के चलते राजधानी के बच्चों को महफूज रखने के लिए सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के स्कूलों को बंद करने के संकेत भी दे दिए हैं। केजरीवाल ने ट्वीट कर दिल्ली के शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया से कहा है कि खराब प्रदूषण को देखते हुए कुछ दिन के लिए स्कूलों को बंद करने के आदेश दे दें।

दिल्‍ली के अधिकतर इलाकों पंजाबी बाग, ओखला, आनंद विहार और आरके पुरम जैसे इलाकों में पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्‍तर मानकों से कई गुना ऊपर जा चुका है। जिसको देखते हुए सीएम केजरीवाल ने मंगलवार को मनीष सिसोदिया से ट्वीट कर अनुरोध किया है कि वे स्‍कूलों को बंद करने पर विचार करें।

मनमोहन सिंह ने गिनाई केंद्र की कमियां, PM मोदी से पूछे ये 7 तीखे सवाल

गौरतलब है कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन दिल्ली के शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया से इस विषय को लेकर पहले ही अपनी बात रख चुकी है। एसोसिएशन ने सिसोदिया से तमाम स्‍कूलों में आउटडोर गेम्‍स और बाहरी गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की थी।

कतर विमान में चौंकाने वाली घटना, उड़ते प्लेन में मिला धोखा तो चेन्नई में जबरदस्ती रोका

आईएमए का कहना है कि इस माहौल में बाहर जाने से लोगों में फेंफड़ों और सांस की बीमारियां होने का खतरा है और दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के चलते यहां लोगों के दम घुटने की शिकायत भी मिल रही है।

LIVE TV