निक्की तंबोली कपड़ों की वजह हुईं ट्रोल, लोगों ने उर्फी जावेद से की तुलना
‘बिग बॉस’ फेम और फेमस साउथ इंडियन एक्ट्रेस निक्की तंबोली अक्सर चर्चा का विषय बनी रहती हैं। कभी अपने कमेंट्स की वजह से, तो कभी अपनी हॉट फोटोज़ और वीडियोज़ की वजह से निक्की अक्सर ही खबरों में बनी रहती हैं।
हाल ही में निक्की की कुछ फोटोज़ सामने आ रहीं हैं जिनमें वो अजीब आउटफिट में दिखाई दे रही हैं। उनकी इन फोटोज का लोग जमकर मज़ाक उड़ा रहे हैं।
यह फोटोज़ बिग बॉस फेम आर जे शार्दुल पंडित की बर्थडे पार्टी की है जहां निक्की काफी बोल्ड बनकर पहुंची थीं। लेकिन इस पार्टी में निक्की जिन कपड़ों में गई, वो फेशन लोगों को बिल्कुल समझ नहीं आया जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर निक्की का मज़ाक बन गया। निक्की की इन फोटोज़ को देखकर लोग एक्ट्रेस की तुलना बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद से करने लगे हैं।
फोटोज़ में निक्की ने ब्लैक कलर का शॉर्ट टॉप और रिप्ड ब्लैक जींस पहनी हैं। एक्ट्रेस इन आउटफिट्स में काफी सेंशुअस लग रही हैं, लेकिन उनका टॉप बहुत ज्यादा शॉर्ट है और जींस कुछ ज्यादा ही रिप्ड (Ripped (फटी हुई) है।
इन फोटोज़ पर लोग कमेंट करके निक्की का जमकर मज़ाक उड़ा रहे हैं। कोई उनके कपड़ों पर कमेंट कर रहा है तो कोई उनके पोज़ पर।
यह भी पढ़े-Twitter के नए सीईओ बनते ही पराग अग्रवाल हो गए ट्रोल, जानें वजह