Nike के इस स्मार्ट शू की खूबियाँ जान आप रह जाएंगे हैरान, आपके स्मार्टफ़ोन से होगा कनेक्ट…

स्पोर्ट्स कंपनी नाइकी (Nike) का नाम तो आपने सुना ही होगा, हो सकता है आपके पास नाइकी का जूता भी हो।

कई बार आपको जूते का फीता बांधने में दिक्कत भी हुई होगी और कई बार जूता आपके पैर में फिट भी नहीं हो रहा होगा।

Nike

जूते के साथ आने वाली इन समस्याओं को दूर करने के लिए नाइकी ने एक स्मार्ट जूता पेश किया है जिसे स्मार्टफोन से कंट्रोल किया जा सकेगा।

आइए इस स्मार्ट जूते की कीमत और खासियतों के बारे में जानते हैं।

नाइकी के इस जूते का नाम Nike Adapt BB है और इसकी कीमत 350 डॉलर यानि करीब 25 हजार रुपये है।

अब इसकी खासियतों की बात करें यह जूता पैर में डालते ही अपने आप ही फिट हो जाएगा, इसके लिए इसमें ऑटो एडजस्ट मोड दिया गया है।

सिर्फ एक मैसेज से खाली हो जायेगा आपका बैंक अकाउंट, बचने का सिर्फ ये है तरीका…

साथ ही इसे आप स्मार्टफोन की मदद से भी कंट्रोल कर सकते हैं और ढीला या टाइट भी कर सकते हैं।

ऐसे में आपको बार-बार झूकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसे खासकर बास्केटबॉल मैच के खिलाड़ियों के लिए तैयार किया गया है।

नाइकी ने इसका वीडियो भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और कंपनी ने कहा है कि इसकी बिक्री पूरी दुनिया में 17 फरवरी 2019 से होगी।

तो यदि यह जूता भारत आता है तो क्या आप इसे खरीदेंगे।

LIVE TV