नाइजीरिया : राष्ट्रपति पद के लिए 79 उम्मीदवारों की पुष्टि

अबुजा| नाइजीरिया के निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को मौजूदा राष्ट्रपति मुहम्मदु बुहारी समेत 79 उम्मीदवारों के अगले वर्ष होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनावों में हिस्सा लेने की पुष्टि की।

 राष्ट्रपति मुहम्मदु बुहारी समेत 79 उम्मीदवारों

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इंडिपेंडेंट नेशनल इलेक्टोरल कमिशन (आईएनईसी) के चेयरमैन महमूद यकुबु ने कहा,”देश के द्विसदनीय विधानमंडल (बाइकैमरल लेजिस्लेचर) के लिए 6,352 उम्मीदवारों को भी नामित किया गया है। 2019 आम चुनावों में कुल 91 राजनीतिक पार्टियां हिस्सा लेंगी।”

यह भी पढ़ें: हिजबुल्लाह के खिलाफ नए प्रतिबंध पर ट्रंप का हस्ताक्षर

यकुबु ने पत्रकारों से कहा कि चुनावों की तैयारी गंभीरता से की जा रही है। उन्होंने कहा, “अब चुनाव में 112 दिन बचे हैं। हम समय-सारिणी और सभी गतिविधियों को ईमानदारी से लागू करना जारी रखेंगे।”

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में 14 आतंकवादियों को मृत्युदंड

नाइजीरिया में राष्ट्रपति पद के चुनाव फरवरी 2019 में होने वाले हैं।

LIVE TV