टीवी सीरियल ‘जमाई राजा’ की एक्ट्रेस क्यों करने लगी कार से उतरकर यूं डांस
मुंबई. छोटे पर्दे की अदाकार निया शर्मा चर्चा में बनी ही रहती हैं. अब वजह उनके टीवी शो, वेब सीरीज की हो या फिर सोशल मीडिया की, हर प्लैटफॉर्म पर निया शर्मा सुर्ख़ियों में छाई हुई हैं.
इस बार निया शर्मा के सुखियों में आने की वजह उनका डांसिंग वीडियो हैं. जिसको 7.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका हैं इस वीडियो में एक्ट्रेस चलती कार से उतरकर डांस करती दिखाई दे रही हैं.
ये भी पढ़ें:-ये तुलना ही है जो आपको विनाश के कगार पर ले जाता है
‘जमाई राजा’ में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से पॉपुलर हुई टेलीविजन एक्ट्रेस निया शर्मा ‘खतरों के खिलाड़ी’ में शानदार स्टंट दिखाए हैं.
https://instagram.com/p/Blcwr6WHJIH/?utm_source=ig_embed
दरअसल, मुंबई के ट्रैफिक में फंसीं निया शर्मा ने अपना एक डांस वीडियो जारी किया हैं. जिसे अब तक 7.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में निया कार की फ्रंट सीट पर बैठी डांस कर रही हैं, फिर अचानक वह बाहर निकल जाती हैं और Drake के गाने In My Feelings पर सिजलिंग परफॉर्मेंस देती हैं.
आपको बता दें, एशिया की तीसरी मोस्ट सेक्सी वुमन का खिताब भी पा चुकी हैं. यही नहीं, निया की वेब सीरीज ‘ट्विस्टेड’ का दूसरा सीजन भी हिट है.
निया का जन्म दिल्ली में हुआ और उन्होंने मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया. निया का असली नाम नेहा शर्मा है. इन दिनों निया टीवी शो ‘इश्क में मरजावां’ में नजर आ रही हैं. निया ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो ‘काली (2010-11)’ से की थी. उन्हें असली पहचान ‘एक हजारों में मेरी बहना है (2011-13)’ और ‘जमाई राजा (2014-17)’ से मिली. इसके अलावा एक्ट्रेस ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 8’ में नजर आ चुकी हैं.