श्मशान के रास्ते में आया NHAI, सैंकड़ों ग्रामीणों ने काटा बवाल

रिपोर्ट- विनीत त्यागी

रुड़की। रुड़की में एनएच 73 के निर्माण में आये दिन कोई न कोई हंगामा खड़ा हो रहा हैं, किसान अपनी जमीन को लेकर हंगामा कर रहे। तो अब एनएच वाले मुर्दों के लिए भी जमीन नही छोड़ रहे हैं जिसको लेकर ग्रमीणों ने अधिकारियों के खिलाफ रोष प्रकट किया हैं।

विरोध

आपको बता दे कि कि रुड़की एनएच 73 के बाईपास निर्माण को लेकर माधोपुर गाँव के सैकड़ों ग्रामीणों ने इक्कट्ठा होकर एनएच 73 के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।ग्रामीणों का आरोप है कि बाईपास निर्माण के दौरान गांव की शमशान घाट को जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है जिस कारण यदि गांव के किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है तो उसे शमशान घाट तक ले जाने के लिए कई किलोमीटर का लम्बा रास्ता तय करना पड़ेगा।

यह भी पढ़े: …तो क्या अपनों का दर्द भुलाकर नए साथियों की तलाश में निकल पड़ी है मोदी सरकार!

इस संबंध में उन्होंने कई बार संबंधित अधिकारियों को अवगत भी कराया है पर अभी तक उनकी कोई सुनवाई नही हुई हैं जिससे गाँव के  सैंकड़ो महिला-पुरुष निर्माणधीन स्थल पर पहुंचे और जमकर प्रदर्शन करने लगे। दरअसल एनएच 73 जबसे बन रहा है तब से उसको लेकर रोजाना कोई ना कोई बवाल खड़ा होता आ रहा है।

LIVE TV