VIDEO: बिग बॉस के कंटेस्टेंट ने तगड़े झगड़े से की नए साल की शुरुआत

बिग बॉसमुंबई : बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इस बार के नॉमिनेशन काफी चौकाने वाले थे. बिग बॉस ने बिना बताए ही घर वालों को इस प्रक्रिया में शामिल किया. इस नॉमिनेशन में लव त्यागी, शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता और हिना खान नॉमिनेट हो गए. लेकिन इस सब के बाद नए साल के पहले दिन ही कंटेस्टेंट के बीच तगड़ा झगड़ा हुआ.

कलर्स के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो की शुरुआत शिल्पा और विकास से होती है. ये खत्म शिल्पा और हिना के साथ आकाश पर खत्म होता है.

इस वीडियो में शिल्पा, विकास से कहती हैं कि आकाश से कह दो कि नए साल में वह अपना काम करे. कम से कम नए साल की शुरुआत में घर में काम हो. विकास कहता है कि आकाश काम नहीं करना चाहता है.

यह भी पढ़ें : ‘जीरो’ के टीजर के बाद शेयर किया फिल्म का पहला पोस्टर

शिल्पा और विकास के डिस्कशन के बाद हिना आकाश से काम करने के लिए कहती हैं. इस पर आकाश शाम के बर्तन साफ करने के लिए कहते हैं. इस पर हिना गुस्सा होते हुए आकाश से कम के लिए कहती हैं, जिसके बाद आकाश भड़क जाते हैं और शुरू होता है हंगामा. शिल्पा, हिना और आकाश मिल कर झगड़ा करते हैं.

LIVE TV