New Year Celebration 2021 : बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने कुछ इस तरह किया नए साल का स्वागत
साल 2020 गुज़र चुका है और साल 2021 का आगाज़ हो चुका है। हर कोई साल 2020 की बुरी यादों को भुलाकर नए साल के बेहतर होने की दुआ कर रहा है। लोग नए साल पर पार्टी कर रहे हैं बॉलिवुड सिलेब्स ने नए साल 2021 का स्वागत बड़े जोश और उत्साह के साथ किया। कुछ अपने करीबियों के साथ घूमने निकल गए वहीं कुछ ने घर पर ही सेलिब्रेशन किया। स्टार्स ने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करके नए साल के जश्न की झलक भी दिखाई।
ऐश्वर्या राय बच्चन ने साल 2021 में अपने परिवार के साथ जश्न मानते हुए इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में ऐश के साथ जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन और बेटी आराध्या न्यू ईयर सेलिब्रेट करते नज़र आ रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फनी फोटो शेयर की है जिसमें वो मस्ती के मूड में दिख रहे हैं। बिग बी ने इस फोटो में सिर पर हेट लगा रखा है जिस पर लिखा है हैप्पी न्यू ईयर।
वहीं उधर साल खत्म होने से पहले करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की जिसमें वो तैमूर और सैफ के साथ नज़र आ रही हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपने भाई इब्राहिम के साथ तस्वीरें शेयर कर अपने फैन्स को नए साल 2021 की शुभकामनाएं दी हैं। सारा ने फोटो शेयर कर लिखा, ‘हैप्पी न्यू ईयर… मेरे भाई के साथ ये हमेशा सबसे अच्छा चियर्स है। ये मेरे सारे डर दूर कर लेता है.. और हमेशा के लिए मेरे सारे आंसू भी पोंछ देता है’।
सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर पति आनंद आहूजा के साथ एक फोटो शेयर की है जिसमें वो स्मूच करते दिख रहे हैं।