#Birthday Special: रूबीना की 10 हॉट और सिज़लिंग तस्वीरें उड़ा देंगी आखों की नींद
मुंबई। ‘छोटी बहू’ बनकर सबके दिल में बस जाने वाली रुबीना दिलेक आज 27 साल की हो गई हैं। रुबीना का जन्म 26 अगस्त 1989 को शिमला में हुआ था। रुबीना पर्दे पर कभी भी सिजलिंग अंदाज में नहीं जनर आई हैं लेकिन असल जिंदगी में रुबीना अपने फैंस को अक्सर हॉट और सिजलिंग अवतार दिखाती रहती हैं।
सोशल मीडिया पर रुबीना दिलेक अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इन तस्वीरों में उनके ऐसे रूप देखने को मिलते हैं, जो शायद ही दर्शकों कभी देखे हों। रुबीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपनी तस्वीरों की वजह से अक्सर सुर्खियों का हिस्सा बनी रही हैं।
यह भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी स्पेशल: जब बॉलीवुड को मिला बप्पा का साथ
रुबीना दिलेक ईस्टर्न आई द्वारा टॉप 50 सेक्सिएस्ट एशियन वुमन की लिस्ट में भी शुमार हो चुकी हैं। सिर्फ बोल्ड तस्वीरें ही नहीं रुबीना अपनी रिलेशनशिप की वजह से अक्सर सुर्खियों में रही हैं। को-स्टार अविनाश सचदेव से साथ भी रुबीना की रिलेशनशिप चर्चा में रह चुकी है। रुबीना इन दिनों अभिनव शुक्ला के साथ रिलेशनशिप में हैं।
यह भी पढ़ें: राम रहीम पर ट्वीट करना मीका और सिद्धार्थ को पड़ा भारी
रुबीना दिलेक के जन्मदिन के मौके देखें उनकी कुछ बोल्ड ओर सिजलिंग तस्वीरें –