राशन कार्ड का नया प्रारूप तैयार, कवर पेज पर नहीं होगी सीएम योगी की तस्वीर
लखनऊ। यूपी की योगी सरकार ने क़रीब 8 महीनों की जद्दोज़हद के बाद प्रदेश की गरीब जनता के राशन कार्ड के लिए नए प्रारूप तैयार कर लिए हैं। ख़ास बात ये है कि इस नए राशन कार्ड के कवर पेज पर सीएम योगी की तस्वीर नहीं बल्कि विधानसभा की तस्वीर रहेगी। इस बार के राशन कार्ड की डिजाइन खाद्य एवं रसद विभाग ने तैयार किए हैं जबकि राशन कार्डों की छपाई कर्मचारी कल्याण निगम कराएगा। सूत्रों के मुताबिक डिजाइन लगभग फाइनल हो चुकी है बस आखिरी निर्णय के लिए सीएम योगी की हां बाकी है।
विधानसभा में विपक्षियों के हंगामे फेल, वाकआउट के बीच UPCOCA बिल पास
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी सरकार ने भी अपने अंतिम 3 साल के कार्यकाल में नए राशन कार्ड छपवाए और बंटवाए भी थे लेकिन उन राशन कार्डों के कवर पेज पर तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव की तस्वीर होने की वजह से योगी सरकार ने अपने कार्यकाल में उन राशन कार्डों के वितरण पर रोक लगा दी थी। जबकि रोक से पहले ही 80% कार्ड बांट दी गए थे।
इसके अलावा जो कार्ड पहले बंट गए थे, उनके कवर उतरवाने का भी सरकार ने आदेश दिया और घर-घर पहुंचकर अधिकारियों-कर्मचारियों ने अखिलेश यादव की तस्वीर लगा कवर राशन कार्ड से हटवाया था। इसके बाद से नए राशन कार्ड छपवाने को लेकर मंथन शुरू हुआ।
बता दें कि, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत गरीब और अति गरीब लोगों को दो श्रेणियों में राशन कार्ड दिए जाने का प्रावधान है। प्रदेश में तीन करोड़ से ज्यादा के राशन कार्ड छपेंगे, जिनसे लगभग साढ़े तेरह करोड़ की आबादी को लाभ मिलेगा।
अलगाववादियों के विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर श्रीनगर में प्रतिबंध
नए राशन कार्ड के लिए पांच डिजाइन तैयार किए गए हैं जिसमें से एक को तय करके उसके मुताबिक छपाई कराई जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि जनवरी से प्रिंटिंग का काम शुरू हो जाएगा।
बुधवार को विधान परिषद की कार्रवाई में उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि “सरकार की मंशा राशन कार्ड की जगह स्मार्ट बनवाने की थी। हालांकि बाद में विचार करने के बाद सरकार ने स्मार्ट कार्ड की जगह कागज के ही राशन कार्ड बनाने का फैसला किया है”।
सूत्र बताते हैं कि स्मार्ट कार्ड बनाने की लागत कागज के राशन कार्डों की अपेक्षा पांच गुना ज्यादा था। इसलिए सरकार स्मार्ट कार्ड के फैसले से पीछे हट गई और उसने कागज का ही राशन कार्ड बनाने का फैसला किया।
फैक्ट्स
40,94,593 : कुल अंत्योदय कार्ड धारक
1,62,85,312 : कुल अंत्योदय लाभार्थी
3,00,07,971 : कुल पात्र गृहस्थी कार्ड धारक
13,36,78,317 : कुल पात्र गृहस्थी लाभार्थी
एंटी स्मॉग गन दिल्ली के लिए कारगर नहीं : सीपीसीबी
6.38 रुपये एक राशन कार्ड की छपाई पर खर्च हुए थे अखिलेश सरकार में।
10 रुपये पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों से लेकर उन्हें दिया गया था।
0 रुपये लेकर अंत्योदय कार्ड धारकों को राशन कार्ड दिए गए थे।