अलगाववादियों के विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर श्रीनगर में प्रतिबंध
श्रीनगर| अलगाववादियों द्वारा आहूत विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर प्रशासन ने श्रीनगर में प्रतिबंध लगा दिया है। अलगाववादियों ने सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में स्थानीय लोगों के मारे जाने के विरोध में जुमे की नमाज के बाद बंद बुलाया है।
श्रीनगर में प्रतिबंध
वरिष्ठ अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारुख को उनके निवास स्थान निगीन में नजरबंद रखा गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीआरपीसी की धारा 144 के तहत रैनवाड़ी, खानयार, नौहट्टा, एम.आर.गंज और सफा कजल में प्रतिबंध लगाया गया है।
यह भी पढ़ें : एंटी स्मॉग गन दिल्ली के लिए कारगर नहीं : सीपीसीबी
उन्होंने बताया, “मैसूमा और क्रालखुद में आंशिक प्रतिबंध लगाया गया है।” एहतियात के तौर पर बारामूला से बनिहाल के बीच रेल सेवाएं बंद कर दी गई हैं।
जम्मू एवं कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को पर्याप्त संख्या में तैनात किया गया है।