नए अमेरिकी प्रतिबंधों का कड़ा जवाब दिया जाएगा : रूस

मॉस्को। रूसी विदेश मंत्रालय ने रूस के खिलाफ अमेरिका द्वारा नए प्रतिबंध लगाए जाने पर कहा कि देश (रूस) नए अमेरिकी प्रतिबंधों और भविष्य में किसी भी प्रतिकूल कार्रवाई को नजरअंदाज न करते हुए इसका जवाब कड़ाई से देगा।

गाजा : सीमा पर संघर्ष में मारे गए 10 फिलिस्तीनी, एक हजार से ज्यादा घायल

रूसी विदेश मंत्रालय

मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि प्रशासनिक कदम उठाकर प्रतिस्पर्धियों को हटाने सहित अंतहीन प्रतिबंधों के साथ अमेरिका वास्तव में बाजार अर्थव्यवस्था और मुक्त, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के खिलाफ हो गया है।

अमेरिका से मौन नाराजगी जता रहा पाक, कहा- इज्जत रहे बरकार बाकी नहीं कोई दरकार

बयान में कहा गया, “अमेरिका हर तरह से बस अपना वैश्विक आधिपत्य सुनिश्चित करना चाहता है।”

बयान में कहा गया कि कोई भी दबाव रूस को उसके चुने गए मार्ग से हटा नहीं सकता। अमेरिका के ऐसे कदम केवल अपने लक्ष्यों को हासिल करने में अमेरिका की अयोग्यता को दर्शाते हैं।

मंत्रालय ने कहा, “हम वॉशिंगटन को अपना यह भ्रम दूर करने की सलाह देना चाहेंगे कि प्रतिबंधों की भाषा से हमें डराया जा सकता है।”

अमेरिकी वित्त विभाग ने सात बिजनेस लीडर और 17 वरिष्ठ अधिकारियों सहित 38 रूसी व्यक्तियों और कंपनियों पर नए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी।

देखें वीडियो :-

LIVE TV