गाजा : सीमा पर संघर्ष में मारे गए 10 फिलिस्तीनी, एक हजार से ज्यादा घायल

जेरूसलम। गाजा पट्टी में विरोध प्रदर्शन के दौरान इजरायली सुरक्षा बलों द्वारा मारे गए फिलिस्तीनियों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है, जबकि 1,000 से ज्यादा गोली लगने से घायल हुए हैं। फिलिस्तीनी अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अमेरिका से मौन नाराजगी जता रहा पाक, कहा- इज्जत रहे बरकार बाकी नहीं कोई दरकार

गाजा पट्टी में विरोध

खबरों के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार को उस समय हुई, जब इजरायली सेना ने इजरायल की सीमा के पास प्रदर्शनकारियों पर अंधाधुंध गोलियां चला दी। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल केद्रा ने इस बात की पुष्टि की है कि संघर्ष में 10 लोग मारे गए। गोला-बारूद और विस्फोटकों में घायल हुए 491 लोगों सहित कुल 1,354 लोग घायल हुए हैं।

दिखाइए सरकार पर भरोसा और बनिए ‘विकी डोनर’, मिलेगा 58 हजार

इजरायल-गाजा सीमा पर शुक्रवार को करीब 20,000 फिलिस्तीनियों ने विरोध प्रदर्शन किया, जिसे ‘फ्राइडे ऑफ टायर्स’ नाम दिया गया।

इस बीच संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने गाजा में 30 मार्च को विरोध प्रदर्शन के दौरान इजरायली सैनिकों द्वारा कथित तौर पर अत्यधिक बल प्रयोग करने की निंदा की, जहां कम से कम 16 लोग मारे गए थे और 1,000 से अधिक घायल हुए थे।

हालांकि, शुक्रवार को हुआ विरोध प्रदर्शन पिछले सप्ताह के मुकाबले उतना व्यापक नहीं था, जिसमें करीब 30,000 लोगों के शामिल होने का अनुमान लगाया गया था।

देखें वीडियो :-

LIVE TV