Netflix का उपभोक्ताओं को बड़ा तोहफा, 300 रुपये तक सस्ते हुए प्लान, जानें कितने करने होंगे खर्च
Netflix ने अपने उपभोक्ताओं को दिया बड़ा तोहफा तो वहीं बात करें Amazon की तो Amazon Prime का मेंबरशिप लेना महंगा हो गया है। बता दें की देश में Netflix ने अपने प्लान सस्ते कर दिए हैं। अब इसकी कीमत घटकर 149 रुपए प्रति महीने से शुरू हो गई है। वहीं मोबइल ओनली प्लान की कीमत पहले 199 रुपए प्रति महीने हुआ करती थी। भारत में ज्यादा सब्सक्राइबर्स को जोड़ने के लिए Netflix ने यह कदम उठाया है।
Netflix के बेसिक प्लान जिसकी कीमत पहले 499 रुपए प्रति महीने थी उसकी कीमत में जबरदस्त कटौती की है। अब इसकी कीमत 199 रुपए कर दी गई है। यानी बेसिक प्लान के लिए अब सब्सक्राइबर को 499 रुपए की जगह 199 रुपए खर्च करने होंगे।
Netflix के स्टैंडर्ड प्लान को भी कम कर दिया गया है। इसकी कीमत अब 499 रुपये हो गई है। पहले इसके लिए आपको 649 रुपये खर्च करने पड़ते थे। नेटफ्लिक्स के सबसे महंगे प्रीमियम प्लान की कीमत अब बढ़कर 649 रुपये हो गई है। पहले इस प्लान के लिए आपको प्रति माह 799 रुपये खर्च करने पड़ते थे। नई कीमत के बाद Netflix का मोबाइल प्लान 149 रुपये प्रति माह से शुरू होता है। मोबाइल प्लान मोबाइल या टैबलेट को सपोर्ट करता है। इसका रेजोल्यूशन 480p है। इससे आप टीवी या कंप्यूटर पर नेटफ्लिक्स एक्सेस नहीं कर सकते। इस प्लान के साथ, खाते को एक समय में केवल एक डिवाइस पर एक्सेस किया जा सकता है।
वहीं बात करें Amazon की तो Amazon Prime मेंबरशिप लेना आज से महंगा हो गया है लेकिन Netflix ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा दिया है। नेटफ्लिक्स ने भारत में अपने प्लान सस्ते कर दिए हैं। अब इसकी कीमत 149 रुपये प्रति माह से शुरू होती है। पहले इस मोबाइल ओनली प्लान की कीमत 199 रुपये प्रति माह थी। नेटफ्लिक्स ने देश में ज्यादा सब्सक्राइबर्स जोड़ने के लिए यह कदम उठाया है।
Netflix के स्टैंडर्ड प्लान को भी कम कर दिया गया है। इसकी कीमत अब 499 रुपये हो गई है। पहले इसके लिए आपको 649 रुपये खर्च करने पड़ते थे। Netflix के सबसे महंगे प्रीमियम प्लान की कीमत अब बढ़कर 649 रुपये हो गई है। पहले इस प्लान के लिए आपको प्रति माह 799 रुपये खर्च करने पड़ते थे।