NAVRATRI 2020 : जानिए किस दिन कौन सा भोग लगा करें अम्बे माँ को प्रसन्न

नवरात्रि के पावन पर्व पर माँ के भक्त माँ को प्रसन्न करनें के लिए हर मुमकिन प्रयास करते हैं। माँ के भक्तों के लिए यह बड़ा खास पर्व होता है जब वे व्रत एवं उपासना कर माँ का आशीष प्राप्त कर सकते हैं। बतादें कि नवरात्रि कुल नौ दिनों की होती है जिसमें प्रत्येक दिन माँ के अलग-अलग नौ रूपों की पूजा होती है।


तमाम ज्योतिषों एवं आचार्यों के अनुसार माँ को प्रत्येक दिन के अनुसार ही भोग अर्पित करना चाहिए जिससे माँ की कृपा शीघ्र ही भक्तों को प्रप्त होती है।


9 दिन के अनुसार लगाएं 9 भोग


माँ को प्रथम दिन गाय का शुद्ध देसी घी का भोग लगाने से माँ शैलपुत्री का आशीर्वाद प्राप्त होता है।


माँ को दूसरे दिन शक्कर का भोग लगाने से माँ ब्रह्मचारिणी का आशीर्वाद प्राप्त होता है।


माँ को तीसरे दिन दूध या दूध से बनी मिठाई का भोग लगान से माँ चंद्रघंटा का आशीर्वाद प्राप्त होता है।


माँ को चैथे दिन मालपुए का भोग लगाना चाहिए और साथ ही मंदिर में उसका वितरण करनें से माँ कूष्मांडा का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

माँ को पाँचवें दिन केले का नैवेध चढ़ाने से माँ स्कंदमाता का आशीर्वाद प्राप्त होता है।


माँ को छठे दिन शहद का भोग चढ़ाने से माँ कात्यायनी का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

माँ को सातवें दिन गुड़ चढ़ाने के पश्चात उसे ब्राह्मणों को दान करनें से माँ कालरात्री का आशीर्वाद प्राप्त होता है।


माँ को आठवें दिन नारियल का भोग चढ़ाने से माँ महागौरी का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

माँ को नौवें दिन अनार व तिल के लड्डू का भोग चढ़ाने से माँ सिद्धरात्रि का आशिर्वाद प्राप्त होता है।

LIVE TV