मुंबई। सर्बियाई नर्तकी व अभिनेत्री नताशा स्तानकोविक का कहना है कि फिल्म ‘डैडी’ के गीत ‘डांस डांस’ पर अच्छे प्रदर्शन के चलते उन्हें फिल्म ‘फुकरे रिटर्न्स’ का हिस्सा बनने का मौका मिला। नताशा ने अपने बयान में कहा, “बोस्को और सीजर ने ‘डांस डांस’ गीत को कोरियोग्राफ किया था और वहीं पर हम पहली बार मिले थे। वे मेरे काम से बेहद खुश थे। बोस्को को ‘डैडी’ मे मेरा काम पसंद आया, इसलिए उन्होंने ‘फुकरे रिटर्न्स’ के लिए मेरा नाम दे दिया।”
उन्होंने बताया कि जल्द ही उनके पास ‘फुकरे रिटर्न्स’ के एक गीत का हिस्सा बनने के लिए फोन आया और वह तुरंत तैयार हो गईं।
यह भी पढ़ें: VIDEO: विकास गुप्ता को शिल्पा ने हाथ जोड़कर अदा किया शुक्रिया, जानिए वजह
यह भी पढ़ें: तेजी से ‘धड़क’ उठा फैंस का दिल, सेट से सामने आई तस्वीर
प्रकाश झा की फिल्म ‘सत्याग्रह’ से बॉलीवुड में आगाज करने वाली नताशा ‘फुकरे रिटर्न्स’ के गीत ‘महबूबा’ में पुलकित सम्राट, मंजोत सिंह, अली फैजल और वरुण शर्मा के साथ हैं।
‘फुकरे रिटर्न्स’ आठ दिसंबर को रिलीज हो रही है।