तेजी से ‘धड़क’ उठा फैंस का दिल, सेट से सामने आई तस्‍वीर

जाह्न्वी कपूरमुंबई| फिल्मकार करण जौहर ने शुक्रवार को बताया कि शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर और दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्न्वी कपूर ने ‘धड़क’ फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। यह मशहूर मराठी फिल्म ‘सैराट’ का हिंदी रिमेक है। यह फिल्म करण के धर्मा प्रोडक्शन तले निर्मित हो रही है।

करण ने शुक्रवार को ट्वीट किया, “आज से ‘धड़क’ की यात्रा शुरू। जाह्न््वी, ईशान और शशांक खैतान (फिल्म निर्देशक)।”

करण ने एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें दोनों रैलिंग के पीछे बैठे हैं और कैमरे की तरफ उनकी पीठ है। इसमें जाह्न्वी गुलाबी रंग के परिधान में हैं और ईशान ने काले रंग का कुर्ता पहना हुआ है।

यह भी पढ़ें: ‘वंडर वुमन’ को पछाड़, मोस्‍ट पॉपुलर फिलम बनी ‘डियर जिंदगी’

‘धड़क’ की शूटिंग उदयपुर में हो रही है क्योंकि फिल्म राजस्थान की पृष्ठभूमि पर बन रही है। शूटिंग के पहले दिन सेट पर जाह्न्वी के साथ श्रीदेवी भी दिखीं।

यह भी पढ़ें: शिल्पा शिंदे ने कही एक्टर्स को लेकर ऐसी बात, वीडियो में देखिए पूरा माजरा

यह जाह्न्वी की पहली फिल्म है, जबकि शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान की प्रसिद्ध विदेशी निर्देशक माजिद माजिदी की फिल्म ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ के बाद यह दूसरी फिल्म है।

‘धड़क’ अगले साल जुलाई में रिलीज होगी।

 

LIVE TV