VIDEO: विकास गुप्ता को शिल्पा ने हाथ जोड़कर अदा किया शुक्रिया, जानिए वजह
मुंबई : शिल्पा शिंदे के साथ घर में अक्सर कुछ न कुछ होता रहता है. कभी विकास से झगड़ा तो कभी दोस्ती की वजह से चर्चा में रहती हैं. लेकिन इस बार ऐसा कुछ हुआ, जिसकी वजह से उन्होंने विकास से हाथ जोड़कर शुक्रिया अदा किया.
दरअसल, बिग बॉस के घर में शिल्पा की इज्जत पर बन आई तब विकास ने ही उन्हें बचाया. शिल्पा, पुनीश और विकास टास्क को लेकर बात कर रहे थे. तभी ऐसा कुछ हुआ, जिसे देखकर विकास और पुनीश हैरान रह गए.
पुनीश कह रहे थे कि अगर मैं किसी भी टास्क में हिस्सा लेता हूं तो मुझे जीतना है. वरना मैं हिस्सा नहीं लेता हूं.
इसके बाद शिल्पा कहती हैं कि डॉक्टर अगर मुझे नॉनवेज खाने के लिए मना करेंगे तो मैं ऐसा करने से पहले सुसाइड कर लूंगी. एक ही दिन में बहुत नॉनवेज खाऊंगी और फिर मर जाऊंगी.’
ये बात कहते हुए, शिल्पा सोफे पर गिर जाती हैं. जब वो सोफे पर गिरती हैं तो उन्हें इस बात का एहसास होने लगता हैं कि, उनकी ड्रेस ऊपर उठ रही है. वह चिल्लाने लगती हैं कि मेरी स्कर्ट ऊपर जा रही.
यह भी पढे़ंः ‘वंडर वुमन’ को पछाड़, मोस्ट पॉपुलर फिलम बनी ‘डियर जिंदगी’
उसके बाद शिल्पा को विकास और पुनीश पकड़ते हैं. इन दोनों की वजह से शिल्पा ‘ऊप्स मोमेंट होने से बच जाती हैं.
वह विकास और पुनीश से कहती हैं, ‘मेरी इज्जत बचाने के लिए शुक्रिया. ‘मैं ये अहसान जिंदगी भर नहीं भूलूंगी.’ इसके बाद तीनों खूब हंसते हैं.‘
हाल ही में शिल्पा ने मराठी एक्टर्स के बारे में की काफी कुछ कहा, जिसका अनसीन वीडियो वायरल हो रहा है.
Wadrobe Malfunction for Shilpa!
VOOT UNSEENITS FUNNY WATCH pic.twitter.com/VsQxkDpMAt
— THE REALITY SHOWS ↩ (@TheRealityShows) November 30, 2017