राहुल ने दी हरी झंडी, मायावती का ‘जानी दुश्मन’ बनेगा कांग्रेसी

लखनऊ: यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर और प्रभारी गुलाम नबी आजाद की मौजूदगी में नसीमुद्दीन सिद्दीकी दिल्ली में अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करेंगे। नसीमुद्दीन सिद्दीकी की ज्वाइनिंग को पार्टी चीफ राहुल गांधी से हरी झंडी मिल गई है और गुरुवार को नसीमुद्दीन अधिकारिक तौर पर कांग्रेसी हो जाएंगे।

बसपा के नीले रंग और हाथी की सवारी नसीमुद्दीन पहले ही छोड़ चुके थे। एक समय उनकी बसपा में नंबर दो की हैसियत थी, पर बाद में बसपा सुप्रीमो मायावती से उनके रिश्ते तल्ख हो गए। नसीमुद्दीन ने आरोप लगाए थे कि उनकी हत्या कराई जा सकती है।

यह भी पढ़ें : Exclusive : ‘यूपी इन्वेस्टर्स समिट’ 2018, देखिए… सीएम योगी का सबसे बड़ा इंटरव्यू

पार्टी सूत्रों की मानें, तो नसीमुद्दीन सिद्दीकी 22 फरवरी को कांग्रेस में शामिल होंगे। उनके साथ करीब डेढ़ दर्जन पूर्व सांसद और विधायक भी कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : इन्वेस्टर्स समिट में अंबानी ने किया बड़ा ऐलान, झूमे योगी, मुस्कुराया यूपी

बांदा से ताल्लुक रखने वाले नसीमुद्दीन सिद्दीकी के कांग्रेस में आने से दोनों को फायदा होगा। नसीमुद्दीन को जहां कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टी का बैनर मिलेगा, वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस का भी प्रदेश में मुस्लिम नेटवर्क मजबूत होगा। इसके साथ ही कांग्रेस को बुंदेलखंड में भी मजबूती मिलेगी।

 

LIVE TV