मंगल ग्रह पर पहुंचेगा इंसान, बनकर तैयार हुआ रॉकेट

नई दिल्ली। नासा ने दुनिया का एक ऐसा सबसे शक्तिशाली रॉकेट स्पेस बनाया है जो इंसानों को स्पेस तक ले जाएगा। नासा के मुताबिक, रॉकेट आरएस-25 का टेस्ट सफल रहा है।

स्पेस

अगले साल इसे इंसानों को स्पेस में ले जाने वाले ओरियन स्पेसक्रॉफ्ट के साथ पहले मिशन पर भेजा जाएगा। हालंकि इस पहले मिशन में मानव नहीं भेजे जाएंगे।

यह भी पढ़ें-क्लोन साइंस में बड़ी कामयाबी, भेड़ के बाद लैब में तैयार हुए बंदर

2013 में लॉन्च हुए नासा के एस्टेरॉयड मिशन में भी आरएस-25 इंजन वाले इस रॉकेट का इस्तेमाल किया जाएगा। आरएस-25 में करीब 380 करोड़ रुपए लगाए गए हैं। नासा का दावा है कि भविष्य में लागत में 33% की कमी लाएगी। यह रॉकेट 77 टन भार के साथ उड़ान भरने में सक्षम है।

यह भी पढ़ें-खोज: मिल गया रहस्यमयी ग्रह, उल्टी बहती हैं हवाएं

बता दें कि आरएस-25 के इंजन से निकलने वाली गैस (जेट स्टीम) की रफ्तार आवाज की रफ्तार से भी 13 गुना तेज है। ये जेट स्टीम 5000 किमी की दूरी 15-20 मिनट में ही तय कर सकती है। साथ ही इसके इंजन में हाइड्रोजन फ्यूल टैंक लगाया गया है जोकि 130 फीट लंबा है। इसकी क्षमता 5 लाख 37 हजार गैलन ठंडा लिक्विड हाइड्रोजन स्टोर करने की है। नासा की योजना इसी रॉकेट से 2030 तक मंगल पर इंसानों को भेजने की है।

LIVE TV