प्रजनन सबंधी बीमारियों का इलाज करेगा मानव अंडा

नई दिल्ली। लंदन के विश्वविद्यालय में पहली बार मानव अंडा तैयार किया गया है। एडिनबरा विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने प्रयोगशाला में सफलतापूर्वक मानव अंडे विकसित करने का दावा किया है। इससे प्रजनन संबंधी इलाज कराने वाले दंपतियों को आशा की नई किरण मिलेगी।

मानव अंडा

विशेषज्ञों का कहना है कि इस नए प्रयोग से न केवल यह समझने में मदद मिलेगी कि मानव अंडे किस प्रकार से बनते हैं बल्कि यह कीमोथेरेपी अथवा रेडियोथेरेपी से गुजर रही महिलाओं के लिए उम्मीद की नई किरण दिखाएगा। इससे पहले चूहों में इसे सफलता पूर्वक किया जा चुका है लेकिन मानव अंडों में यह जटिल साबित हुआ।

यह भी पढ़ें-वाट्सएप यूज़र्स के लिए खुशखबरी, जल्द मिलेगी लेनदेन की सुविधा

वहीं इस शोध में शामिल प्रोफेसर ई. टेल्फर ने कहा, ‘इस सिद्धांत का साक्ष्य मिलना उत्साहवर्धक है कि मानव ऊतक में इस चरण तक पहुंचना संभव हैं। लेकिन अंडों की गुणवत्ता का परीक्षण और इसे संरक्षित करने की स्थितिओं में सुधार के लिए बहुत काम करने की जरूरत है।’

यह भी पढ़ें-पैनासोनिक ने लांच किया किफायती दाम में धाकड़ फीचर्स वाला ‘पी100’

प्रोफेसर टेलफर के मुताबिक यह मानव अंडों के विकास को बेहतर तरीके से समझने के लिए महत्वपूर्ण खोज है।

LIVE TV