नरेंन्द्र मोदी का 5 दिसंबर को प्रयागराज में हो सकता आगमन, कई योजनाओं की देंगे सौगात

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर गर्मा-गर्मी देखने को मिल रही है। सभी पर्टियां अपने-अपने तरीके से प्रचार करने में लगी हुई है। विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचलें तेज हो गई हैं। यूपी चुनाव से पहले नरेंन्द्र मोदी यूपी के कई शहरों का दौरा कर सकते है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 5 दिसंबर को प्रयागराज (Prayagraj) आ सकते हैं। उनके साथ प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी यहां मौजूद रहेंगे।

पीएम के प्रयागराज आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी परेड ग्राउंड में प्रयागराज को कुछ नई सौगात देने के साथ ही तमाम योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाकात कर सकते हैं। पीएम यहां प्रदेश के सभी 75 जिलों में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं से मिल सकते हैं।

सरकारी स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में तकरीबन डेढ़ लाख महिलाओं के शामिल होने की संभावना है। यह सभी वह महिलाएं हैं जिन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिला है। पीएम का कार्यक्रम परेड ग्राउंड में हो सकता है। वहीं पर बसों को खड़ा करने की भी व्यवस्था रहेगी। कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक स्तर पर अफसरों ने तैयारी शुरू कर दी है।

हालांकि अभी कार्यक्रम का कोई प्रोटोकाल नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि एक दो दिन में एसपीजी द्वारा परेड ग्राउंड का निरीक्षण किया जाएगा। साथ ही वहां पीएम के कार्यक्रम के लिए टेंट आदि लगाने की कार्रवाई भी जल्द शुरू हो जाएगी। परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में आत्मनिर्भर बनी चुनिंदा महिलाओं की कहानी भी सुनाई जाएगी। इस बारे में जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री का कहना है कि अभी कार्यक्रम को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता। फिर भी प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।

LIVE TV