नैनीताल ने निभाई स्वच्छ भारत अभियान में अहम भूमिका, हासिल किया यह स्थान

सुनील बोरा

नैनीताल। भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने में नैनीताल ने अहम भूमिका निभाई है। स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत राज्य की एक लाख से कम जनसंख्या वाली 92 नगरपालिकाओं में नैनीताल ने पहला स्थान पाया है। जबकि चंबा दूसरे तथा मुनिकीरेती तीसरे स्थान पर है। देश की यदि बात की जाए तो नगरपालिका नैनीताल भारत में 129 वें स्थान पर है। सर्वे रिपोर्ट पर गौर करें तो अबतक 3 हजार 600 ऑनलाइन शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है।

स्वच्छ भारत

स्वच्छता एप के संचालन यानी एप के माध्यम से शिकायत करने में नैनीताल ने पहला स्थान बनाया है। मोबाइल एप के संचालन में देश की 4 हजार 41 नगर निकायों की बात की जाए तो नैनीताल 129 वें, चंबा 135वें, मुनिकीरेती 230वें, विकासनगर 427वें, छावनी परिषद रुड़की 576वें, स्थान पर है। नगर निकाय तथा निगमों में स्थानीय लोग खासी संख्या में मोबाइल एप के जरिए ऑनलाइन शिकायत कर रहे हैं।

एक अप्रैल 2017 से फरवरी 2018 तक नैनीताल नगरपालिका में विभिन्न स्थानों से 4090 ऑनलाइन शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इनमें से 3600 शिकायतों का निस्तारण भी किया जा चुका है। जबकि शेष शिकायतों के समाधान पर काम किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :-ख़राब मौसम बना परेशानी का सबब, औली में अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग चैंपियनशिप रद्द

नगरपालिका के अधीशासी अभियंता ने अपील की है कि स्वच्छता एप डाउनलोड कर अपने क्षेत्र की शिकायत फोटोग्राफ के साथ पोस्ट करें, जिससे स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाया जा सके। साथ ही स्वच्छता सर्वे में नैनीताल की रैंकिंग देश के शीर्ष स्थान पर पहुंच सके।

वही स्थानी लोगों द्वारा नगर पालिका प्रशासन द्वारा किए जा रहे हैं कार्य यानी कूड़ा निस्तारण को लेकर भूरी भूरी प्रशंसा करते नजर आए और कहा कि नैनीताल के ऊंचाई वाले क्षेत्र में भी नगर पालिका अगर उचित ध्यान देती है तो देश में नैनीताल नगर पालिका कूड़ा निस्तारण नंबर एक पर आ सकती है।

LIVE TV